Rudraprayag Heavy Rain: रुद्रप्रयाग में जारी है भारी बारिश… मलबे में दबने चार नेपाली मजदूरों की मौत

Rudraprayag Heavy Rain: रुद्रप्रयाग में भारी बारिश जारी है। इस बीच रात 1:20 बजे चार मजदूर मलबे में फंस गए। इससे इन सभी मजदूरों की मौत हो गई। इन सभी के शवों को जिला अस्पताल ले जाया जाएगा।
रुद्रप्रयाग (Rudraprayag Heavy Rain)। उत्तराखंड में कई क्षेत्रों में लगातार जारी बारिश के कारण हालत खराब हो गए हैं। रुद्रप्रयाग में रात 1:20 बजे फांटा हेलीपैड के पास चार लोग खाट गदेरा के पास मलबे में फंस गए, जिससे इन सभी की मौत हो गई। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, ये सभी नेपाल के नागरिक थे और मजदूरी करते थे।
मजदूरों के मलबे में फंसने की सूचना के बाद जिला आपदा प्रबंधन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और सभी के शव निकाल लिए गए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मलबे में फंसे सभी 4 लोगों को बचाव दल ने मृत पाया है।
नंदन सिंह रजवार के अनुसार, मृतकों के शवों को डीडीआरएफ टीम द्वारा रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल लाया जा रहा है। रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ पुलिस और डीडीआरएफ के जवान भी शामिल थे।