Raipur Covid-19 : तीन सरकारी अस्पतालों में RT PCR जांच शुरू

Raipur Covid-19 :
Raipur Covid-19 : रायपुर में आयुर्वेदिक महाविद्यालय, कालीबाड़ी स्थित अस्पताल एवं एवं पंडरी स्थित जिला अस्पताल में संदिग्ध मरीजों का जरूरत अनुसार RT PCR टेस्ट हो रहा है
Raipur Covid-19 : कोवीड -19 के नए वैरिएन्ट की दस्तक यूपी, केरल, महाराष्ट्र में हो चुकी हैं। Raipur Covid-19 जिस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 18 दिसंबर को समस्त राज्यों को निर्देश जारी कर अलर्ट रहने को कहा था। साथ ही तमाम व्यवस्थाएं सरकारी, निजी अस्पतालों से रखने के भी निर्देश दिए थे।
पर इधर 19 दिसंबर को राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उपरोक्त निर्देश को तमाम जिलों में भेज देने के बावजूद जिला मुख्यालयों द्वारा 20 दिसंबर तक तत संबंधित रिपोर्ट नहीं आई है। 20 दिसंबर तक कहना था कि कोई निर्देश नहीं मिला है। तो वही जिला स्वास्थ्य कार्यालय भी विकासखंड स्तर पर इसकी जानकारी एकत्रित नहीं कर पाया है। उधर राज्य के एपिडिसिक कंट्रोल डायरेक्टर डा. सुभाष मिश्रा ने बताया है कि रायपुर में आयुर्वेदिक महाविद्यालय, कालीबाड़ी स्थित अस्पताल एवं एवं पंडरी स्थित जिला अस्पताल में संदिग्ध मरीजों का जरूरत अनुसार RT PCR टेस्ट हो रहा है।