अवैध टिकट और यातायात में उल्ल्घंन पर RTO के कार्रवाही, संयुक्त टीम बनाकर किया गया था निरीक्षण
![Raipur News:](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/06/6bc2f491-ad17-49cf-8dc0-9e29559201b8-1024x576.jpg)
Raipur News : राजधानी का अंतरराज्यीय बस स्टैंड में पहली बार आरटीओ (RTO) एवं यातायात पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर औचक निरीक्षण किया।
Raipur News रायपुर। राजधानी का अंतरराज्यीय बस स्टैंड में पहली बार आरटीओ (RTO) एवं यातायात पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर औचक निरीक्षण किया। इस बीच दर्जनों गड़बड़ियां सामने आई। बगैर अनुमति के टिकट काउंटर खोले गए हैं। बगैर परिचय पत्र अनधिकृत कर्मियों को टिकट काटते, रास्ता रोककर बसों में सवारी भरते देखा गया।
बताया जा रहा है कि संयुक्त जांच दस्ते में अधिकारी, जवान दोनों शामिल थे, इस बार कड़ी चेतावनी संचालकों को देकर छोड़ दिया गया। पर अगली बार इनमें से एक भी गड़बड़ी दिखने पर कड़ी कार्रवाई के हिदायत दिए गए हैं। जेल भेज ने तक की चेतावनी जारी की गई है।
नियमों का पालन अक्षरशः करने की भी समझाइश दी गई। कार्रवाई में आरटीओ अमले समेत परिवहन अमले की भी टीम शामिल है। टिकरापारा पुलिस एवं यातायात के पुलिस जवान भी शामिल थे। शाम 6:00 बजे 50 लोगों से लोगों से ज्यादा की टीम ने बस टर्मिनल को घेरेबंदी में लिया गया था। टीम सदस्यों ने देखा कि लोगों को रोक-रोककर टिकट दलाल काउंटर तक ले जाते दिखे। वे आते-जाते लोगों से पूछताछ करते थे, जब कर्मियों, कंडक्टरों से आई कार्ड(परिचय पत्र) मांगा गया तो वह भी नही था। बस स्टैंड में नमी ट्रेवल्स एजेंसियों के टिकट काउंटर अवैध चलाते मिले। तथाकथित टिकट काउंटरों में किराया सूची तक नहीं थी ट्रेवल्स एजेंसियों के पास।
बस ऑपरेटर नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते पाए गए
गौरतलब हो कि यातायात पुलिस की 4 माह पूर्व बस संचालकों की बैठक ली थी। जिसमें उनसे कहा था कि बसों में किराया दर की सूची नही है। सीसीटीवी कैमरा, अग्नि शमन यंत्र, परिचय पत्र वाले चालक, परिचालक नहीं थे। बैठक बाद देखा गया कि बस ऑपरेटर नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते रहे हैं। जांच टीम ने नियमानुसार बस नंबर और किराया राशि लिखी हुई टिकट देने के निर्देश दिए गए। उधर वर्दीधारी आरटीओ कर्मियों को देख ज्यादातर ट्रेवल्स कर्मचारी फरार हो गए।