Oscar 2024 : 96वें अकादमी पुरस्कार 2024 के समापन पर चमकी ‘RRR’
Oscar 2024 : S. S. राजामौली की फिल्म ‘RRR’ ने पिछले साल 2023 में ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया था, और इस बार ऑस्कर 2024 में फिर से इसे स्क्रीन पर दिखाया गया।
Oscar 2024 : इस मौके पर जहां ओपेनहाइमर और पुअर थिंग्स जैसी फिल्मों का जलवा रहा। वहीं भारत भी पीछे नहीं रहा। ऑस्कर की जीत के एक साल बार भी S S राजामौली की फिल्म ‘RRR’ के गाना ‘नाटू नाटू’ का जलवा बरकरार रहा। ऑस्कर के मंच पर नाटू नाटू गाना बजाया गया और स्क्रीन्स पर सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर नजर आए। साल 2023 में उन्होंने ऑस्कर में धमाल मचा दिया था और देश का नाम रोशन किया था।
छायी भारत की ‘RRR’
साल 2023 S S राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘RRR’ से जूनियर NTR और राम चरण के ‘नाटू नाटू’ ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता था। जिसके बाद अब, ऑस्कर 2024 में फिर से गाने का एक कैमियो हुआ। बेस्ट सॉन्ग की प्रस्तुति के दौरान गाने के सीन्स को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया। बता दें कि ‘नाटू नाटू’ ने 2023 में इसी कैटेगरी में ऑस्कर जीता था और ट्रॉफी जीतने वाला पहला भारतीय गाना बन गया। अब एक बार फिर से इस गाने के सीन्स को दिखाकर ट्रिब्यूट दिया गया है। जिसके बाद हर भारतीय गर्व कर रहा है।
बता दें कि ये फंक्शन रविवार को अमेरिका के लॉस एंजिल्स में अकादमी अवॉर्ड्स को शुरू हो गया था। वहीं, भारतीय समय के अनुसार ये समारोह आज सुबह 11 मार्च को 4 बजे से शुरू हुआ।
इस फिल्म को सबसे ज़्यादा नॉमिनेशन
इस बार नॉमिनेशन में सबसे ज्यादा जलवे ओपेनहाइमर के हैं। किलियन मर्फी स्टारर फिल्म को 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। पुअर थिंग्स को 11 नॉमिनेशन मिले हैं। इसके अलावा बार्बी और किलर्स ऑफ द फ्लावर मून समेत कई फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है। भारतीय मूल की कैनेडियन फिल्ममेकर निशा पाहुजा की टू किल ए टाइगर ऑस्कर में नॉमिनी है।
सभी सितारों ने रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है। ओपेनहाइमर स्टार किलियन मर्फी से ड्यून 2 की जेंडाया तक ने अपने स्टनिंग लुक से रेड कार्पेट पर ग्लैमर का तड़का लगाया है।
ओपेनहाइमर ने जीते 7 अवार्ड्स
वैन होयटेमा ने फिल्म ओपेनहाइमर के लिए बेस्ट सिनेमैटोग्राफी की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है यह एक बायोपिक है जिसे बड़े प्रारूप वाली आईमैक्स फिल्म पर ब्लैक एंड व्हाइट रंगीन फोटोग्राफी के माध्यम से बताया गया है. वहीं, यूक्रेन पर रूस के आक्रमण का दस्तावेजीकरण करने वाली फिल्म “20 डेज इन मारियुपोल” ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म के लिए अकादमी पुरस्कार जीता है।
ये रही विजेताओं की लिस्ट
बेस्ट डायरेक्टरः ‘ओपेनहाइमर’ के लिए क्रिस्टोफर नोलन
बेस्ट पिक्चरः ‘ओपेनहाइमर’
बेस्ट एक्ट्रेसः एम्मा स्टोन
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टरः रोबर्ट डाउनी जूनियर
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसः डा-वाइन जॉय रैंडॉल्फ, द होल्डेवर्स
बेस्टर एक्टरः ‘ओपेनहाइमर’ के लिए किलियन मर्फी
बेस्ट ऑरिजनल सॉन्गः व्हाट वॉज आई मैड फोर? ‘बार्बी’
बेस्ट ऑरिजनल स्कोरः लुडविग गोरनसन, ‘ओपेनहाइमर’
बेस्ट सिनेमैटोग्राफीः होयटे वैन होयटेमा, ‘ओपेनहाइमर’
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्मः वेस एंडरन एंड स्टीवन रेल्स को ‘द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी सुगर’
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्मः ’20 डेज इ मारिउपोल’
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्मः द लास्ट रिपेयर शॉप
बेस्ट फिल्म एडिटिंगः ओपेनहाइमर
बेस्ट विजुअल इफेक्टः गोडजिला माइनस वन
बेस्ट इंटरनेशन फीचर फिल्मः द जोन ऑफ इंटरेस्ट, ब्रिटेन मूवी, डायरेक्टर जोनाथन ग्लेजर
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनः होली वैडिंग्टन, पुअर थिंग्स
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइनः जेम्स प्राइस और शोना हीथ, सुज्सा मिहालेक, पुअर थिंग्स
बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलः नाडिया स्टेसी, मार्क कुलियर और जोश वास्टेन, पुअर थिंग्स
बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्लेः अमेरिकन फिक्शन, कोर्ड जेफरसन
बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्लेः एनामी ऑफ ए फॉल
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्मः द बॉय एंड दा हीरोन