Indian Railways : ट्रेन से सफर करने जा रहे तो ध्यान दें , 25 सितंबर तक बदले रहेंगे इन ट्रेनों के रूट

Indian Railways : ग्वालियर। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म 4 पर वाशेबल एप्रन निर्माण कार्य के कारण पॉवर तथा ट्रैफिक ब्लाक लिया जाएगा। जिसमें कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन किए गए है।
● ट्रेन 14313 लोकमान्य तिलक- बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन 28 अगस्त, 4, 11, 18 और 25 सितंबर को बीना-झांसी-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बीना-गुना-ग्वालियर होकर किया जाएगा।
● ट्रेन 14319 इंदौर- बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन 31 अगस्त, 7, 14, 21 और 28 सितंबर को बीना-झांसी-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बीना-गुना-ग्वालियर होकर किया जाएगा।
● ट्रेन 15046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन 27 अगस्त, 3, 10,17 और 24 सितंबर को गुना-बीना-झांसी-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गुना-शिवपुरी-ग्वालियर होकर किया जाएगा।
● ट्रेन 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन 25 अगस्त 1 , 8, 15 और 22 सितंबर को गुना-बीना-झांसी-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गुना-शिवपुरी-ग्वालियर होकर किया जाएगा।
● ट्रेन 09465 अहमदाबाद-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन 25 अगस्त 1, 8, 15 और 22 सितंबर को गुना-बीना-झांसी-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गुना-शिवपुरी -ग्वालियर- भिंड- इटावा – कानपुर होकर किया जाएगा ।
● ट्रेन 09466 – डिब्रूगढ़-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन 28 अगस्त ,4, 11,18 और 25 सितंबर को कानपुर, झांसी, बीना, गुना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर, इटावा, भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना होकर किया जाएगा।
कोलकाता आगरा एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन ग्वालियर तक चलेगी
यात्रियों की सुविधा के लिए कोलकाता-आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का ग्वालियर तक विस्तार एवं प्रयागराज जंक्शन पर अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 30 अगस्त को कोलकाता से चलकर ग्वालियर 31 अगस्त को दोपहर 1.10 बजे आएगी। वहीं दोपहर 3.15 बजे ट्रेन वापसआगरा के लिए रवाना हो जाएगी।
एलएचबी कोच से दौडे़ंगी ग्वालियर-रतलाम इंटरसिटी
ग्वालियर रतलाम एक्सप्रेस का संचालन 25 अगस्त से एलएचबी रैक के साथ होगा, जिसमें एक फर्स्ट एसी कोच, दो सेकंड एसी कोच, तीन थर्ड एसी कोच के साथ सात स्लीपर, पांच कोच सामान्य श्रेणी, एक दिव्यांग कोच सहित कुल 20 कोच होंगे। ट्रेन 11126 ग्वालियर- रतलाम एक्सप्रेस को 25 अगस्त से ग्वालियर से और 11125 रतलाम-ग्वालियर 26 अगस्त को रतलाम से चलेगी। वहीं ट्रेन 21126 भिण्ड रतलाम एक्सप्रेस भी एलएचबी कोच से चलेगी। इससे पहले ग्वालियर से चलने वाली चंबल एक्सप्रेस, बुंदेलखंड एक्सप्रेस, सुशासन एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगे हुए हैं।