इस रूट की 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का बदला मार्ग, सफर करने से पहले यहां देखें List

Indian Railway: रेलवे प्रशासन की अपील: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है, कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके यात्रा प्रारम्भ करें।
Indian Railway: यहां जानकारी प्राप्त करके यात्रा करें शुरू
संबलपुर और संबलपुर शहर के बीच की दूरी लगभग 6 किमी रहेगी है। इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली ट्रेनों को भी परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। रेलवे प्रशासन की अपील: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है, कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके यात्रा प्रारम्भ करें। ट्रेनों के समय और ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए www. enquiry. indianrail. gov. in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।
ये सभी ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
Indian Railway: 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28 और 31 मई एवं 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलने वाली ट्रेन नंबर 12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भुवनेश्वर एक्सप्रेस वाया सरला जंक्शन, संबलपुर सिटी होते हुए चलेगी।
04, 11, 18 एवं 25 मई, 01, 08, 15, 22 एवं 29 जून को लालगढ़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 20471 लालगढ़-पुरी एक्सप्रेस वाया सरला जंक्शन, संबलपुर सिटी होते हुए चलेगी।
07, 14, 21 एवं 28 मई, 04, 11, 18 और 25 जून को पुरी से चलने ट्रेन नंबर 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस वाया संबलपुर सिटी, सरला जंक्शन होते हुए चलेगी।
02, 03, 06, 09, 10, 13, 16, 17, 20, 23, 24, 27, 30 एवं 31 मई, 03, 06, 07, 10, 13, 14, 17, 20, 21, 24, 27 एवं 28 जून को विशाखापट्टनम से चलने वाली ट्रेन नंबर 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस वाया संबलपुर सिटी, सरला जंक्शन होते हुए चलेगी।