Tue. Sep 16th, 2025

Chhattisgarh Rojgar Mela News : रोटरी क्लब का मेगा रोजगार मेला 22 दिसंबर को रायपुर में

Chhattisgarh Rojgar Mela News :

Chhattisgarh Rojgar Mela News :

Chhattisgarh Rojgar Mela News : रोटरी क्लब आफ रायपुर के बैनर तले 22 दिसंबर को, Chhattisgarh Rojgar Mela News जलविहार कालोनी तेलीबांधा इलाके में क्लब के दफ्तर में मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं।

क्लब प्रवक्ता ने कहा है कि उक्त मेले में 18 कंपनियों के सीईओ रहेंगे। जिनमें सैकड़ों पदों पर भर्ती होनी हैं। लिहाजा इच्छुक उम्मीदवार साक्षात्कार हेतु 22 दिसंबर की पूर्वान्ह 10 बजे उपस्थित होंवे। उम्मीदवारों को अपना बायोडाटा,आवेदन पत्र,आधार कार्ड, पासपोर्ट,साइज नवीनतम फोटो,अनुभव प्रमाण पत्र, आदि लेकर आना हैं। बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाएगी। नौकरी रायपुर समेत प्रदेश भर के अंदर स्थित कंपनियों के दफ्तरों,कारखानों आदि में होगी।

उपरोक्त 18 कंपनियों अपना अलग-अलग स्टाल लगायेगी। जहां क्रमशः फाइनेंस, सेल्स,एक्जीक्यूटिव, कम्प्यूटर ट्रेनर, बैंक आफिस, मार्केटिंग, हेल्थकेयर,आपरेटर सिक्युरिटी गार्ड, ड्राइवर, होमकेयर आफिस बाय आदि के लिए टाटा मोटर्स, जिओ, बैंक,मार्केटिंग, फाईनेंसर आदि 18 कम्पनी है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author