Ronit Roy: जब फ़ूड डिलीवरी बॉय पर भड़के टीवी एक्टर रोनित रॉय, कहा- मैंने उसे लगभग मार ही डाला था,पोस्ट साझा कर दी जानकारी

Ronit Roy: टीवी एक्टर रोनित रॉय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है कि जिसमे उन्होंने एक फ़ूड डिलीवरी बॉय के बारे में लिखा है कि “मैंने लगभग उस स्विगी बॉय को मार ही डाला था।” उन्होंने फूड डिलीवरी करने वाले एक राइडर पर अपना गुस्सा जाहिर किया।
मशहूर टीवी एक्टर रोनित रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी और अपने परिवार की तस्वीरें साझा करते रहते हैं। मगर इस बार एक्टर अपने एक पोस्ट को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है। इस पोस्ट में रोनित ने ये बताया है कि उनके हाथों एक डिलीवरी ब्वॉय मरते-मरते बचा है। ये पूरा मामला क्या था, एक्टर ने अपने x पर पूरी कहानी बताई है। दरअसल, अभिनेता ने फूड डिलीवरी एप स्विगी पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा कि मैंने लगभग उस स्विगी बॉय को मार ही डाला था।
पोस्ट में रोनित ने लिखा…
एक्टर ने अपने एक्स पर लिखा “स्विगी, आज मेरे हाथों आपके राइडर्स मरते-मरते बचे हैं। इसकी वजह बताते हुए रोनित ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘उन्हें सवारी के बारे में निश्चित रूप से निर्देशों की आवश्यकता है। इलेक्ट्रिक मोपेड पर सवारी करने का मतलब यह नहीं है कि वे सामने से आने वाली ट्रैफिक के बीच गलत साइड से चलाएं।लेकिन क्या आपको उनकी जान की कोई परवाह है या फिर ये बिजनस है और सब कुछ हमेशा की तरह ही चलता रहेगा?’
स्विगी ने किया रिप्लाई…
वहीं जब रोनित रॉय का ये ट्वीट वायरल हुआ तो स्विगी ने इसपर रिएक्ट किया। एक्टर को जवाब देते हुए स्विगी ने लिखा है कि- हे रोनित, हम ये उम्मीद करते हैं कि हमारा डिलीवरी पार्टनर सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करें, इसका हमने हमेशा ध्यान दिया है। इस मामले में एक्शन लेने के लिए अगर आपके पास कोई भी अन्य जानकारी उपलब्ध है, तो प्लीज उसे हमारे साथ शेयर करें।’