Forbes Highest-Paid Athlete: रोनाल्डो दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले एथलीट, फोर्ब्स ने जारी की लिस्ट

Forbes Highest-Paid Athlete:

Forbes Highest-Paid Athlete: रोनाल्डो सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शीर्ष पर पहुंचे हैं। उनकी कमाई 2167 करोड रुपए सालाना बताई गई है।

Forbes Highest-Paid Athlete रायपुर। दिग्गज फुटबॉलर पुर्तगाली क्रिस्टियानो रोनाल्डो सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी है। हाल ही में फोर्ब्स ने साल में सर्वाधिक कमाई करने वाले 10 खिलाड़ियों की सूची जारी की जिसमें रोनाल्डो शीर्ष पर हैं।

बताया जा रहा है कि यह चौथी बार है जब रोनाल्डो सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शीर्ष पर पहुंचे हैं। उनकी कमाई 2167 करोड रुपए सालाना बताई गई है। रोनाल्डो इन दिनों सऊदी अरब टीम से जुड़े हुए हैं। उन्हें दुनिया का सबसे अमीर एथलीट माना जाता है। उनकी कुल नेटवर्थ 50 हजार करोड़ से भी ज्यादा है। फोर्ब्स ने इस सूची में दूसरा स्थान स्पेन के गोल्फर जॉन राहेम को दिया है। जिनकी सालाना कमाई 1817 करोड रुपए है।

उन्होंने फुटबॉलर लियोनल मेसी को पीछे छोड़ दिया है इन दिनों राहेम एलआईवी टूर में खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट का सऊदी अरब से फडिंग मिलती है। प्रसिद्ध फुटबॉलर लियोनल मेसी तीसरे क्रम पर हैं। जिनकी कमाई सलना 1125 करोड रुपए बताई गई है। उनके बाद चौथे स्थान पर बास्केटबॉल खिलाड़ी लीबोर्न जेम्स हैं। जिनकी कमाई 1067 करोड रुपए सालाना है। पांचवे स्थान पर बास्केटबॉल खिलाड़ी जियनिस 925 करोड रुपए कमाते है।

उपरोक्त सूची में छठवें स्थान पर फुटबॉलर कलियन एमबापे 917 करोड रुपए, सातवें क्रम पर फुटबॉलर नेमार है, जो 900 करोड रुपए सालाना कमा रहें। आठवें स्थान पर फुटबॉलर करीम बेंजेमा है, जो 883 करोड रुपए सालाना कमाई कर रहे है। नवें नंबर पर बास्केटबॉल खिलाड़ी स्टीफन कैरी 850 करोड रुपए एवं दसवें स्थान पर अमेरिकन फुटबॉलर लेमार जैक्सन 837 करोड रुपए वार्षिक कमाई करते हैं। गौरतलब हो कि खिलाड़ियों की कमाई में उनका मैच क्लब से प्राप्त आय समेत विज्ञापन से प्राप्त आय भी जुड़ी हुई है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews