Rohit Sharma retirement: ‘मैं वनडे से संन्यास…’ रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी

Rohit Sharma retirement: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस बात की काफी चर्चा हो रही थी कि रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट के बाद टी20 की तरह ही वनडे से भी संन्यास ले लेंगे लेकिन हिटमैन ने अपना फ्यूचर प्लान साफ कर दिया।

Rohit Sharma retirement: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को दुबई में न्यूज़ीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया। इस जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने आलोचकों को करारा जवाब दिया, जिन्होंने पिछले एक साल में उनकी बल्लेबाज़ी और कप्तानी पर सवाल उठाए थे। इस शानदार जीत के बाद रोहित ने वनडे से संन्यास की अटकलों को भी खारिज कर दिया।

फाइनल मैच में रोहित शर्मा ने भारत को तूफानी शुरुआत दी और अपनी अर्धशतकीय पारी से न्यूज़ीलैंड को शुरू से ही बैकफुट पर धकेल दिया। ऐसा लग रहा था कि वह शतक बनाएंगे, लेकिन स्पिनर के खिलाफ आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश में स्टंपिंग हो गए। इसके बावजूद उन्होंने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था।

संन्यास की अफ़वाहों पर रोहित ने लगाया विराम
फाइनल से पहले चर्चा थी कि रोहित वनडे से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस पर सफाई दी। रोहित ने कहा,’मैं वनडे से संन्यास नहीं ले रहा हूं। मैं यह साफ करना चाहता हूं ताकि कोई अफवाह न फैले। अभी कोई फ्यूचर प्लान नहीं है, जो हो रहा है चलता रहेगा।’

खिताबी जीत के बाद रोहित का बयान
प्लेयर ऑफ द मैच बने रोहित ने कहा,’इस ट्रॉफी को जीतना बेहद खास है। हमने पूरे टूर्नामेंट में शानदार क्रिकेट खेला और इसका नतीजा आज हमारे हाथ में है। मैं इस तरह से खेलने का आदी नहीं हूं, लेकिन यह कुछ नया करने का प्रयास था। जब आप कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं, तो टीम का समर्थन जरूरी होता है। 2023 वर्ल्ड कप में राहुल भाई और अब गौतम गंभीर का पूरा सपोर्ट मिला।’

स्पिनर्स बने भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो
भारत ने इस टूर्नामेंट में अपने अंतिम तीन मुकाबले चार स्पिनर्स के साथ खेले, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल थे। रोहित ने कहा,’हमारे स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। वे हमारी गेंदबाजी की रीढ़ थे और उन्होंने कभी निराश नहीं किया। चक्रवर्ती जैसे गेंदबाज की खासियत यही है कि वह पिच की मदद का पूरा फायदा उठाते हैं।’

रोहित की कप्तानी में भारत का सुनहरा दौर जारी
चैंपियंस ट्रॉफी की यह जीत रोहित शर्मा की कप्तानी में लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में भारत की दूसरी बड़ी ट्रॉफी है। पिछले साल उन्होंने भारत को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था। इस जीत के बाद यह तय हो गया है कि रोहित की कप्तानी पर अब कोई सवाल नहीं उठाएगा।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews