Mon. Sep 15th, 2025

ऐक्सिस बैंक में दिनदहाड़े तकरीबन 8 करोड़ की डकैती, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी

छत्तीसगढ़। रायगढ़ में मंगलवार को एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े करोड़ों की डकैती की घटना को अंजाम देकर 6 डकैत फरार हो गए। जानकारी के अनुसार घटना सुबह 8 बजकर 40 मिनट की है। बैंक के खुलते ही डकैत भी घुस गए फिर बैंक मैनेजर को चाकू मारा और नकद सहित सोना लेकर भाग निकले।

मिली जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 8.45 बजे की घटना है। बैंक के अंदर मैनेजर और स्टाफ बैंक खुलने के बाद अपने काम की तैयारी कर रहे थे। तभी अचानक 5 से 6 बदमाश बैंक के अंदर घुस गए। बैंक मैनेजर से लॉकर की चाबी मांगी, मैनेजर ने चाबी देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके पैर में चाकू मार दिया, जिससे मैनेजर घायल हो गया, बैंक में उस समय आम लोग भी मौजूद थे। डकैतों ने स्टाफ और आम लोगों को एक रूम में बंद कर दिया। उसके बाद डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि, लूटी गई रकम लगभग 7 करोड़ है और लॉकर में रखे आभूषण मिलाकर 8.5 करोड़ लेकर डकैत रफूचक्कर हो गए। बाद में बैंक मैनेजर ने तुरंत पुलिस को चोरी की सूचना दी।

दिनदहाड़े बैंक रॉबरी की सूचना के बाद रायगढ़ पुलिस पहुंची हुई है। चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई है। डॉग स्क्वॉवायड की टीम भी मौजूद है बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि, लगभग दस बजे के आसपास डायल 112 पर बैंक द्वारा चोरी की वारदात की सूचना दी गई जिसके बाद हमारी टीम और बड़े अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। अभी चोरी किया गया अमाउंट कैलकुलेट नहीं किया है, बैंक कर्मचारियों ने बताया कि, लगभग5 से 6 लोग थे जिनमे से कुछ चाक़ू रखे थे और कुछ हथियार रखे थे। सीसीटीवी से फुटेज ढूंढे जा रहे, फिलहाल सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है।

About The Author