Raipur Accident News : जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो मासूम बच्चों समेत पांच की मौत हो गई
Raipur Accident News : राजधानी रायपुर समेत जिले के अन्य इलाकों में 5 लोगों की मौत हो गई
Raipur Accident News : राजधानी रायपुर समेत जिले के अन्य इलाकों में सोमवार Raipur Accident News देर शाम से लेकर मंगलवार सुबह तक तीन सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग मारे गए। जिनमें दो मासूम बच्चे शामिल हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि पहली घटना कुशालपुर ओवर ब्रिज के पास घटी। जिसमें एक ट्रक के आगे चल रहे डंपर के चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया। जिससे कि ट्रक डंपर के पीछे हिस्से से तेजी से जा टकराया नतीजन ट्रक चालक अमरेंद्र जयसिंह (22 साल ) बरगढ़ ओडिशा निवासी केबिन में फंस गया। ट्रक का आगे का हिस्सा बुरी तरह चपट गया था। चालक को गंभीर चोटे आई एवं उसमें फंसा होने से उसकी मौत हो गई।
दूसरी घटना ग्राम टोर के शीतला मंदिर के पास 11 दिसंबर की शाम 6:30 बजे घटी। मांढर निवासी धनेश्वर साहू, पत्नी, भतीजी के साथ मोटरसायकल से ग्राम जरौंदा जा रहा था। कि शीतला मंदिर के पास सामने से एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार ठोकर मारी। जिससे कि धनेश्वर को सिर पर गंभीर चोंटे लगी और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। पत्नी, भतीजी बाइक से फिक गई उन्हें चोट नहीं आई है।
तीसरी घटना गोबरा नवापारा इलाके में घटी। जहां पालिका चौक के पास सुबह 7:30 बजे 12 दिसंबर को शिवनाथ यादव अपने दो मासूम बच्चों वंशिका (5 साल) हिय (2 साल) को स्कूल छोड़ने जा रहा था। कि तर्री रोड के पास एक ट्रक चालक ने तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए पीछे से टक्कर मारी। जिससे पिता एवं दोनों बच्ची नीचे गिरे और ट्रक से कुचल गए। मौके पर तीनों ने दम तोड़ दिया।
(लेखक डॉ. विजय)