Road Accident: सड़क पर गिरे भाइयों को ट्रक ने रौंदा, दुर्घटना में 3 लोगों की मौत

Uttar Pradesh: हरदोई जिले के पाली-शाहाबाद मार्ग पर दो बाइकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान सड़क पर गिरे सगे भाइयों को ट्रक ने रौंद दिया। घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीनों शवों को मोर्च्यूरी में रखवा दिया है।

जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर जनपद के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला छोटा ककरा खुर्द निवासी यूनुस टाइल्स लगाने का काम करता था। वह अपने बड़े भाई युसूफ के साथ पाली में एक दुकान पर काम को लेकर बात करने गया था। वहीं शुक्रवार देर रात दोनों बाइक से वापस घर जा रहे थे। तभी पाली-शाहाबाद मार्ग पर परेली गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के हुसेपुर करमाया निवासी अजीम और आफाक की बाइक से यूनुस की बाइक की भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने से यूनुस और यूसुफ सड़क की तरफ, जबकि अजीम और आफाक दूसरी तरफ जा गिरे। इसी बीच उधर से निकले ट्रक ने यूनुस और यूसुफ को कुचल दिया।

जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शाहाबाद पहुंचाया। यहां यूनुस और अजीम को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि यूसुफ और आफाक को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews