Hit and Run Case : VIP Road पर सड़क हादसा, युवक की दर्दनाक मौत, कार ड्राइवर फरार

Hit and Run Case :
Hit and Run Case : रायपुर शहर के वीआईपी चौक स्थित मैग्नेटो मॉल के बार कर्मी भूतनाथ मंडल अपने साथी कर्मी रवींद्र मांझी के साथ काम खत्म कर रात 12:15 बजे घर के लिए निकले थे। अज्ञात कार की चपेट में आने से मौत।
Hit and Run Case : मैगनेटो मॉल के एक होटल बार कर्मी युवक शनि-रवि दरम्यानी रात तेज रफ्तार की कार से कुचलकर मौत हो गई। जबकि उसका साथी दूसरा कर्मी युवक बाल-बाल बचा। कार चालक वाहन समेत फरार हो गया।
शहर के वीआईपी चौक स्थित मैग्नेटो मॉल से वहां का होटल बार कर्मी युवक भूतनाथ मंडल अपने साथी कर्मी रविंद्र मांझी के साथ काम निपटाकर रात 12:15 बजे, खुशी रेंसीडेंसी स्थित घर-जाने निकला था। दोनों बाकायदा सर्विस रोड से जा रहे थे कि वीआईपी चौक पर एक तेज रफ्तार की कार ने सामने से आकर भूतनाथ मंडल को रौंद डाला। बुरी तरह घायल भूतनाथ के मौके पर ही मौत हो गई। साथी रविंद्र भी चपेट में आ जाता। परन्तु उसने जैसे-तैसे साइड होकर खुद को बचाया। फिर उसी ने होटल फोन कर घटना की जानकारी अन्य कर्मियों, मैनेजर को दी। कार चालक रुका नही और मौके से फरार हो गया।
पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे से पतासाजी कर रही है
रविंद्र मांझी की रिपोर्ट पर तेलीबंधा पुलिस ने अज्ञात कार चालक पर धारा 304 ए तह जुर्म दर्ज किया है। सड़क पर अंधेरा होने की वजह से रविंद्र मांझी कार का नंबर एवं मॉडल देख नही पाया। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे से पतासाजी कर रही है।
गौरतलब हो कि शहर में कुछ माह के भीतर हिट एण्ड रन के चार-पांच मामले दर्ज किए जा चुके हैं। प्रायः सभी में तेज रफ्तार की कारों से लोग कुचलकर लोग अपनी जान गंवाए या फिर घायल हुए।