Road accident: यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 10 लोग घायल, 3 की हालत गंभी

Road accident: बस क्रमांक MP07ZJ7705 अहमदाबाद से भिंड की ओर जा रही थी। इसी दौरान सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के डिग्री पुल के पास तेज रफ्तार बस आज सुबह 5:00 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई।
Road accident: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में यात्रियों से भरी एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है की तेज रफ्तार और टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ। दुर्घटना में 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। सभी घायलों को उपचार के लिए मोहना के स्वास्थ्य केंद्र सहित शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक बस क्रमांक MP07ZJ7705 अहमदाबाद से भिंड की ओर जा रही थी। इसी दौरान सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के डिग्री पुल के पास तेज रफ्तार बस आज सुबह 5:00 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। बस काफी पुरानी बताई गई है साथ ही बस पलटने की वजह तेज रफ्तार और टायर के फटने को बताया गया है।
सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि बस सड़क हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सभी सवारियों को बस से बाहर निकाला गया इसके बाद उन्हें तत्काल एंबुलेंस और पुलिस वाहन की मदद से मोहना के स्वास्थ्य केंद्र और शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने सड़क हादसे की विवेचना शुरू कर दी है। बताया गया है कि बस में करीब 40 सवारी सवार थी बस में 10 सवारी घायल हुई है जिनमें से तीन सवारी गंभीर घायल बताई गई है जिनका उपचार जारी है।