Road accident: चूरू के सरदारशहर में हुआ भीषण सड़क हादसा, दुर्घटना में 3 बच्चों सहित 4 की मौत

Road accident: हादसा देर रात सरदारशहर के गांव आसासर खंडिया के पास हुआ। जहां एक अज्ञात वाहन ने स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। बता दें कि हादसे के वक्त कार में 9 लोग सवार थे। इनमें से तीन बच्चों सहित 4 की मौके पर ही मौत हो।
Road accident: चूरू के सरदारशहर में भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में तीन बच्चों सहित 4 की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हो गए है। पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि स्विफ्ट कार की अज्ञात वाहन से जोरदार भिडंत हुई। हादसे में तीन बच्चों सहित 4 की मौत व 5 लोगों के घायल होने की सूचना है।
पुलिस से मिल रही जानकारी के अनुसार यह हादसा देर रात सरदारशहर के गांव आसासर खंडिया के पास हुआ। जहां एक अज्ञात वाहन ने स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। बता दें कि हादसे के वक्त कार में 9 लोग सवार थे। इनमें से तीन बच्चों सहित 4 की मौके पर ही मौत हो गई। सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने बंधनाऊ गांव जा रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल, पुलिस उस वाहन का पता लगाने में जुटी हुई है, जिसने कार को टक्कर मारी थी।