Riva kishan Birthday: रवि किशन ने बड़ी बेटी रीवा को इमोशनल पोस्ट के साथ किया बर्थडे विश, शेयर की बचपन की फोटो

Riva kishan Birthday:

Riva kishan Birthday: भोजपुरी फिल्म स्टार और राजनेता रवि किशन ने एक प्यारी सी पोस्ट के साथ बड़ी बेटी रीवा को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने रीवा की बचपन की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है।

Riva kishan Birthday रायपुर। भोजपुरी फिल्म स्टार और राजनेता रवि किशन ने एक प्यारी सी पोस्ट के साथ बड़ी बेटी रीवा को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने रीवा की बचपन की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर पर फैन्स खूब प्यार लुटा रहे हैं। साथ ही वे रीवा किशन का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हैरान भी हैं। रवि किशन ने बेटी रीवा के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। साथ में लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो मेरे बच्चे। अब बड़ी हो गई है। मुझे अभी भी स्कूल के पहले दिन तुम्हारे जूते के फीते बांधना और शूटिंग के पहले दिन तुम्हें परफॉर्म करते हुए देखना याद है। लगता है जैसे कल की ही बात है।’

बेटी रीवा के जन्म के बाद बदली रवि किशन की किस्मत

रवि किशन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि रीवा का जन्म होने वाला था और उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वे अपनी पत्नी की डिलीवरी किसी बड़े अस्पताल में करा सकें, लेकिन बेटी के जन्म के बाद रवि की आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार होने लगा। एक्टर का सपना है कि वह अपनी बेटी के साथ किसी फिल्म में काम करें।

रीवा ने कहां से पढ़ाई की और उनकी फिल्में

रीवा किशन एक अभिनेत्री हैं और उन्होंने म्यूजिक एल्बम में काम किया है। रीवा ने अमेरिका से फिल्म निर्माण और अभिनय में स्नातक किया है। वह अभिनय की दुनिया में ही नाम कमाना चाहती हैं। रीवा किशन बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं। उन्होंने साल 2020 में फिल्म ‘सब कुशल मंगल’ से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था।

भोजपुरी हस्तियों ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

रवि किशन ने बेटी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘बेटा तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। तुम्हारी पहली झलक ने मेरी किस्मत बदल दी। महादेव की कृपा तुम पर बनी रहे। मेरी प्यारी बेटी तुम्हें वो सब मिले जो तुम चाहती हो। इसके बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ, विनय आनंद, स्वीटी छाबड़ा जैसी भोजपुरी हस्तियों ने उनके पोस्ट पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। वहीं रीवा ने पापा रवि को रिप्लाई करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया और बताया कि वह उन्हें कितना मिस कर रही हैं। रवि किशन के इस पोस्ट पर खूब लाइक्स और कमेंट आ रहे हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews