Richa Chadha Pregnancy: शादी के 16 महीने बाद बी-टाउन के इस कपल ने फैंस को दी खुशखबरी

Richa Chadha Pregnancy: अली फज़ल और ऋचा चड्ढा ने शादी के 16 महीने बाद फैंस के साथ अपनी ख़ुशी जाहिर की है। वे जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले है जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

यामी गौतम के बाद अब बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में शुमार अली फज़ल और ऋचा चड्ढा की शादी को 16 महीने हो चुके है। दोनों ने 4 अक्टूबर 2022 को शादी की थी। जिसके बाद अब ये कपल पेरेंट्स बनने जा रहा है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी है।

 

इस तरह शेयर की खुशखबरी
कपल ने दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में एक अनोखी इक्वेशन 1 + 1 = 3 लिखा गया है। वहीं दूसरी तस्वीर में कपल एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “ एक छोटी सी दिल की धड़कन हमारी दुनिया में सबसे तेज़ आवाज़ है”।

 

इन सेलेब्स ने दी बधाई
वहीं प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करते ही तमाम फैंस और सेलेब्स ऋचा चड्ढा और अली फजल को जमकर बधाईयां दे रहे हैं. श्वेता बसु प्रसाद, श्रिया पिलगांवकर, हर्षिता गौर, करिश्मा तन्ना और सैयामी खेर सहित कईं सेलेब्स ने कपल की पोस्ट के कमेंट सेक्शन में बधाई दी है. दीया मिर्जा ने लिखा, “आई लव यू थ्री.”

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews