500 करोड़ के फ्रॉड में फंसी रिया चक्रवर्ती, भारती सिंह- एल्विश यादव को दिल्ली पुलिस ने भेजा समन

एल्विश यादव के बाद रिया चक्रवर्ती और भारती सिंह हाईबॉक्स मोबाइल ऐप से जुड़े एक घोटाले फंस गए हैं। इनपर 500 करोड़ के एक मोबाइल ऐप स्कैम करने का आरोप है। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने समन भेजा है।

HiBox App Scam: बॉलीवुड सेलेब्स रिया चक्रवर्ती, कॉमेडियन भारती सिंह और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हाईबॉक्स मोबाइल ऐप से जुड़े एक घोटाले मामले में दिल्ली पुलिस ने इन स्टार्स समेत कई इंफ्लुएंसर्स को समन भेजा है। इनपर 500 करोड़ के एक मोबाइल ऐप स्कैम का करने आरोप लगा है।

मोबाइल ऐप स्कैम में फंसे ये सेलेब्स
दरअसल, रिया चक्रवर्ती पर आरोप है कि उन्होंने विज्ञापन के जरिए लोगों को हाइबॉक्स ऐप में निवेश करने के लिए मोटिवेट किया था। इस मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस ने एक्ट्रेस को समन भेजा है। इसके पहले पुलिस ने इस मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव समेत चार इन्फ्लुएंसर्स को नोटिस भेजा था। लेकिन इनमें से कोई भी पूछताछ में शामिल होने के लिए नहीं पहुंचा था। ऐसे में अब भारती सिंह भी इस मामले में फंस गई हैं और उन पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है।

दिल्ली पुलिस ने भेजा नोटिस
सूत्रों के मुताबिक, न तो एल्विश और न ही किसी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के वकील ने उनसे संपर्क किया है। अब दिल्ली पुलिस ने एल्विश समेत सभी को एक बार फिर से नोटिस भेजने का फैसला ली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने हाइबॉक्स केस में FIR दर्ज करने के बाद जांच की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दिल्ली के IFSO ऑफिस में 9 अक्टूबर को रिया चक्रवर्ती को बुलाया गया है।

पुलिस ने दी जानकारी
न्यूज एजेंसी पीटीआई मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बताया कि, ‘HIBOX एक मोबाइल एप्लिकेशन है जो एक प्लान के तहत किए गए घोटाले का हिस्सा था। आवेदन के जरिए आरोपी ने रोजाना एक से पांच प्रतिशत और एक महीने में 30 से 90 प्रतिशत तक की गारंटीशुदा रिटर्न का वादा किया था।’ हालांकि, पुलिस ने ये जानकारी दी है कि इस मामले के मुख्य आरोपी शिवराम (30), जो चेन्नई का रहने वाला है, उसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews