Tue. Jul 22nd, 2025

RG Kar Case: हड़ताली डॉक्टरों को TMC विधायक ने दी धमकी, बोले- काम पर वापस लाने में मुझे दो मिनट लगेंगे

RG Kar Case कोलकाता की ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप के बाद हत्या मामले में बंगाल में कई डॉक्टर हड़ताल पर हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कई बार डॉक्टरों से मुलाकात कर हड़ताल खत्म करने का आग्रह किया है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने इन जूनियर डॉक्टरों को धमकी देकर विवाद खड़ा कर दिया है।

RG Kar Case: मुर्शिदाबाद के भरतपुर से तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर को रोका नहीं जा सकता। इससे पहले जूनियर डॉक्टरों को धमकाने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। लेकिन फिर भी उन्हें रोका नहीं जा सका। इस बार भी उन्होंने साफ कह दिया कि खुद नेत्री की भी बात वे नहीं मानेंगे। कोई उन्हें जेल में भी डाल दे तो भी नहीं रुकेंगे। तृणमूल विधायक ने जेल से बाहर आकर डॉक्टरों को घेरने की धमकी दी।

हुमायूं कबीर ने कहा, “उन्हें जितना विरोध करना है करने दो। अगर वे 1,000 लोगों के साथ विरोध करेंगे, तो मैं 5,000 लोगों के साथ विरोध करूंगा। मैं उन्हें मेडिकल कॉलेज में घेर लूंगा। नेत्री मना भी करें तो मैं नहीं सुनूंगा।”

यही नहीं, उन्होंने आगे कहा, “उन्हें मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की हिम्मत कहां से मिलती है? मेरे पास ताकत नहीं है। लेकिन ये डॉक्टर? 50 डॉक्टरों को घर घुसाने में 2 मिनट लगेंगे। और हम देखेंगे कि प्रशासन मेरे खिलाफ क्या कर सकता है।”

About The Author