Rewa Borewell Case : बोरवेल से बाहर निकला ‘मयंक’, लाख दुआएं भी नहीं आ सकी काम

Rewa Borewell Case : बीती शुक्रवार को 70 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिरे मयंक को आज बाहर निकाला गया। घंटो रेस्क्यू के बाद भी मासूम मयंक की जान नहीं बचाई जा सकी।
Rewa Borewell Case : रीवा : मध्यप्रदेश में शुक्रवार की शाम को बोरवेल में गिरे बच्चे को आज रविवार बाहर निकाला गया। लेकिन घंटो रेस्क्यू के बाद भी बच्चे को बाहर नहीं निकाला जा सका। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सहित जिला प्रशासन की टीम के भारी भरसक प्रयास के बावजूद भी मासूम को नहीं बचाया जा सका। बता दें कि बीते 12 अप्रैल को कुछ बच्चों के साथ मयंक आदिवासी खेत में गेहूं की बिखरी हुई बालियों को बीनने के दौरान अचानक एक खुले बोरवेल में गिर गया था। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और कुछ समय बाद ही रेस्क्यू ऑपरेशन चला दिया गया था।
सुरंग में पानी भरने से हुई थी परेशानी
सुरंग में पानी भर जाने से काफी परेशानी हुई थी। जिसके बाद NDRF और SDERF की टीमें मोटर पंप से पानी निकालकर बच्चे तक पहुंचने की कोशिश की। सुरंग के दूसरे मुहाने पर एम्बुलेंस खड़ी कर दी गई थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मयंक को न बचने के पीछे पानी ही सबसे बड़ी बाधा बन गया था।