Thu. Jul 3rd, 2025

Rewa Borewell Case : CM ने मयंक के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जारी किये निर्देश, कहा- चाहे कुछ करो, बच्चे की जान बचाओं

Rewa Borewell Case :

Rewa Borewell Case : मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव ने बोरवेल में गिरे बच्चे मयंक के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए निर्देश जारी किये है।

Rewa Borewell Case : रीवा : शुक्रवार की शाम को बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के लिए मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव ने रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने कहा है कि प्रशासन पूरी ताकत के साथ अपने इस बच्चे को बचाएगा, इसके लिए जिस चीज की जरूरत होगी, वह सब किया जाएगा। CM यादव ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र के विधायक सिद्धार्थ तिवारी को मौके पर भेजा है। इलावा कलेक्टर और SP से भी उन्होंने बात की है। बता दें कि मध्य प्रदेश के रीवा जिले के जनेह थानाक्षेत्र के मनिका गांव में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया था। दरअसल, यहां एक 6 साल का बच्चा खेलते-खेलते 70 फीट गहरे खुले बोरबेल में गिर गया। बोरबेल में बच्चे के गिरने की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

CM ने जताया दुःख
CM मोहन यादव ने घटना पर दुःख जताते हुए कहा कि उन्हें ये दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि रीवा जिले के मनिका गांव में एक बच्चा सूखे बोरवेल में खेलते हुए गिर गया। राज्य सरकार द्वारा बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम लगाई हुई है। हालांकि बारिश होने के कारण से मिट्टी गीली हो गई, जिसकी वजह से रेस्क्यू में काफी परेशानियां आ रही है।

जारी किये निर्देश
CM ने आगे कहा कि मैंने प्रशासन को पहले भी निर्देश दिए हैं और अब फिर से निर्देश दे रहा हूं कि राज्य के किसी भी क्षेत्र में इस तरह के खुले हुए बोरवेल को तुरंत बंद किया जाए, खासकर ऐसे सूखे बोरवेल। ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो।

क्या हुआ था
छह वर्षीय मयूर उर्फ मयंक पिता विजय आदिवासी शुक्रवार की शाम करीब चार बजे खेत पर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान वह खेत में खुले पड़े बोरवेल में जा गिरा। इसके बाद बच्चे के गिरने की सूचना परिजनों ने पुलिस और प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अफसरों ने बच्चे को सकुशल बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन में बारिश की वजह से काफी दिक्कतें आ रही हैं।

*खुले बोरवेल में गिरा मासूम, 14 घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी*

About The Author