रिटायर्ड हो रहे IAS अमृत खलको को एक वर्ष के लिए मिली संविदा नियुक्ति

रायपुर। राज्य सरकार ने सोमवार को रिटायर हो रहे IAS अमृत खलको को एक वर्ष की संविदा नियुक्ति दे दी है। आज अधिकारियों के कामकाज में हुए फेरबदल के साथ खलको को सचिव समाज कल्याण के साथ सचिव राज्यपाल और आयुक्त समाज कल्याण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
जानकारी मिली है कि अमृत खलको को संविदा नियुक्ति देने की नोट शीट पर सीएम और जीएडी के प्रभारी मंत्री भूपेश बघेल ने मुहर लगा दी है। वहीं राज्यपाल हरिचंदन भी अपने सचिव के रूप में सेवाएं बनाए रखने सैध्दांतिक रूप से सहमत हैं। सूत्र बताते हैं कि सोमवार को इसके औपचारिक आदेश जारी कर दिए जाएंगे। वैसे प्रक्रिया का पालन करते हुए मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने शासन की ओर से राजभवन में नए सचिव की नियुक्ति की कार्रवाई शुरू कर दी है । उन्होंने राज्यपाल को IAS की कैैडर सूची भेजकर नाम देने का आग्रह किया है।