Fri. Jul 4th, 2025

Renuka Swami Case : कन्नड़ एक्टर की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी पवित्रा गौड़ा को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Renuka Swami Case

Renuka Swami Case : रेणुका स्वामी मर्डर केस में दर्शन थुगुदीपा की मसुहकिलें अब बढ़ती हुई नज़र आ रही है। अभिनेता और उनकी पत्नी पवित्रा गौड़ा पुलिस हिरासत में भेज दिया।

Renuka Swami Case : मैसूर : मशहूर कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा (Darshan Thoogudeepa) की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही है। जहां एक्टर और उनकी पत्नी पवित्रा गौड़ा को हत्या के मामले में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने कहा की एक्टर और उनकी पत्नी को एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। एक्टर और उनकी पत्नी के साथ पुलिस ने कुल 10 लोगों को हिरासत में लिया है।

बता दें कि बेंगलुरू की एक निचली अदालत ने मंगलवार को रेणुका स्वामी हत्या मामले में आरोपी कन्नड़ फिल्म अभिनेता दर्शन थुगुदीपा, उनकी प्रेमिका पवित्रा गौड़ा और ग्यारह अन्य को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। विशेष न्यायाधीश विश्वनाथ चन्नबसप्पा गौडर ने सभी आरोपियों को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

ये हैं आरोप
33 वर्षीय रेणुका स्वामी का शव 9 जून को मिला था। आरोप है कि स्वामी की मौत दर्शन थुगुदीपा के निर्देश पर किए गए हमले में लगी चोटों के कारण हुई, जब स्वामी ने सोशल मीडिया पर पवित्रा गौड़ा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। रेणुका पर आरोप था कि वह दर्शन की खास दोस्त और एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा को आपत्तिजनक मैसेज और अश्लील तस्वीरें भेजता था।

अब तक ये लोग हुए हैं गिरफ्तार
रेणुका स्वामी की हत्या के मामले में अन्य आरोपियों में के पवन, नंदीश, कार्तिक, केशवमूर्ति, निखिल नाइक, एम लक्ष्मण, दर्शन फैन एसोसिएशन के चित्रदुर्ग इकाई के अध्यक्ष राघवेंद्र उर्फ ​​रघु, आर नागराजू और एम दीपक कुमार शामिल हैं। आरोपी व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 302 (हत्या), 120बी (षड्यंत्र) तथा धारा 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

About The Author