Kanpur News : सामूहिक विवाह योजना का लाभ पाने दोबारा शादी, जानकारी मिलते ही रोकी गई राशि

Kanpur News : कानपुर में सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। जहां एक शादीशुदा महिला ने सरकारी योजना का लाभ पाने के लिए दोबारा शादी की। बाद में जानकारी मिलते ही सभी उपहार वापस लाये गए।
Kanpur News : कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित सरसौल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में एक और फर्जीवाड़े की घटना सामने आई है। यहां एक शादीशुदा महिला ने सरकारी योजना का लाभ पाने के लिए दोबारा शादी की और उपहार लेकर घर चली गई। अगले दिन मामले की जांच हुई तो पोल खुल गई। इसके बाद योजना के तहत दी जाने वाली 35 हजार की राशि जारी करने पर रोक लगा दी गई है। वहीं, उपहार वापस कराने को अधिकारी लाभार्थी पर दबाव बना रहे हैं।
एक दिन पहले भी सामने आ चूका है इस तरह का मामला
एक दिन पहले बुधवार को रामनगर निवासी महिला ने तथ्य छिपाकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में दोबारा शादी कर ली थी। उपहार देकर विदा कर दिया गया था। बाद में शादी निरस्त कर उपहार वापस लाए गए थे। वहीं अब गुरुवार को एक और मामला पकड़ में आया। महाराजपुर निवासी महिला ने भी बुधवार को दोबारा शादी की थी और उपहार लेकर घर चली गई।
35 हजार की राशि जारी करने पर लगाई गई रोक
गुरुवार को ग्राम पंचायत सचिव ओमकार की जांच में पोल खुली तो शासन से दी जाने वाली 35 हजार की धनराशि रोक दी गई। ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि महिला पहले से शादीशुदा है। अतः अपात्र पाए जाने पर धनराशि पर रोक लगा दी गई है। उपहार वापस लेकर शादी निरस्त कराई जाएगी।