Ind vs Aus T20 : भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच की सुरक्षा जांचने राजधानी में कल होगा पूर्वाभ्यास
Ind vs Aus T20 : एक दिसंबर को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टी-20 क्रिकेट मैच की तैयारियों में प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है।
Ind vs Aus T20 : रायपुर। एक दिसंबर को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टी-20 क्रिकेट मैच की तैयारियों में प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था के साथ ही उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आइजी रतनलाल डांगी सुरक्षा प्रभारी बनाए गए हैं। उन्होंने सुरक्षा का पूर्वाभ्यास 28 नवंबर को स्टेडियम में ही करने के निर्देश दिए हैं।
क्रिकेट मैच देखने राज्य के अलावा दूसरे प्रदेशों से हजारों की संख्या में क्रिकेटप्रेमियों के आने की संभावना है। ऐसी स्थिति में पुलिस प्रशासन को मैच की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालनी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट स्टेडियम समेत आसपास के क्षेत्रों में एक हजार से अधिक पुलिस जवानों को तैनात करने का फैसला लिया गया है। साथ ही दो आइजी, तीन डीआइजी, आठ एसपी, 16 एडिशनल एसपी, 30 डीएसपी और 80 निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के कंधों पर सुरक्षा की कमान रहेगी।
रायपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि भारत-आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के लिए एक हजार से ज्यादा पुलिस जवानों को तैनात की जाएगी। यह बल एयरपोर्ट से लेकर क्रिकेट स्टेडियम तक सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करेगी। पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसमें आइपीएस, राज्य प्रशासनिक सेवा के पुलिस अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। इनमें से अधिकांश पुलिस जवान व अधिकारी पिछले मैचों में ड्यूटी कर चुके हैं। मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ होगी। लिहाजा खिलाड़ियों की सुरक्षा, यातायात के अलावा कानून व्यवस्था के हिसाब से तगड़ी व्यवस्था रहेगी। 28 नवंबर तक सारे पुलिस अधिकारी रायपुर आ जाएंगे। अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति तैयार कर स्टेडियम में पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
नहीं होगी यातायात की समस्या
क्रिकेट मैच के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर बड़ी समस्या होती है। मैच देखने शहर के अलावा आसपास के नगरों और राज्यों के क्रिकेटप्रेमी भी पहुंचते हैं। इस कारण वाहनों की संख्या हजारों में हो जाती है। एडिशनल एसपी यातायात सचिंद्र चौबे ने बताया कि यातायात व्यवस्था पुख्ता करने की कोशिश कर रहे हैं। स्टेडियम के आसपास ही चारपहिया, दोपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा पाकेटमार, चेन स्नेचिंग करने वाले भी भीड़ का फायदा उठाकर सक्रिय रहते हैं। ऐसे लोगों पर नजर रखने और दबोचने के लिए पुलिस की टीम सादे वर्दी में तैनात रहेगी।
होटल से लेकर स्टेडियम तक कड़ी सुरक्षा
दोनों देशों के खिलाड़ियों को तेलीबांधा स्थित कोर्टयार्ड होटल में ठहराया जाएगा। होटल से लेकर क्रिकेट स्टेडियम तक सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा क्रिकेट स्टेडियम के आसपास भी बल तैनात किया जाएगा। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल इस संबंध में पुलिस अफसरों की बैठक लेकर चर्चा कर चुके हैं। कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की गई है।