KVS और NVS में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती, 14 नवंबर से शुरू हो रही है आवेदन प्रक्रिया
Job: केंद्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय संगठन में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी हो गया है. इसको लेकर सीबीएसई ने आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया है.
Job: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय संगठन (NVS) में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती होनी है. इन दोनों शैक्षणिक संगठनों यानी KVS और NVS में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से आयोजित की जाएगी. इसको लेकर आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया है.
14 नवंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
KVS और NVS में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी हो गया है. इसके अनुसार देश के दोनों प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों यानी KVS और NVS में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू होगी. आवेदन करने के अंतिम तारीख 4 दिसंबर तक निर्धारित की गई है.
आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार
KVS और NVS टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन तो जारी हो गया है, लेकिन अभी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है. ऐसे में पदों की संख्या की जानकारी अभी सावर्जनिक नहीं हुई है. माना जा रहा है कि KVS में 9 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होनी है. हालांकि आधिकारिक जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आएगी. नोटिफिकेशन जारी होते ही इस सूचना को अपडेट किया जाएगा.
CTET पास होना जरूरी
KVS और NVS ने टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. अभी ये सामने नहीं आया है कि प्राइमरी, स्पेशल एजुकेटर, टीजीटी के कितने पदों पर भर्ती होनी है और उसके लिए निर्धारित योग्यता क्या है. ये जानकारी नोटिफिकेशन होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी, लेकिन ये साफ है कि KVS और NVS टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं. राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. क्योंकि ये दाेनों शैक्षणिक संगठन केंद्रीय हैं. ऐसे में सीबीएसई की तरफ से आयोजित होने वाले CTET पास अभ्यर्थी ही इन दोनों संस्थानों की टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

