Sat. Jul 5th, 2025

Reasi Terror Attack : पुलिस ने रियासी आतंकी का स्केच किया जारी, 20 लाख का इनाम घोषित

Reasi Terror Attack

Reasi Terror Attack : जम्मू पुलिस ने रियासी हमले पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी का स्केच जारी किया है। साथ ही उनकी सूचना देने वालों को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

Reasi Terror Attack : जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को रियासी जिले में एक यात्री बस पर हमले में शामिल एक आतंकवादी का स्केच जारी किया है। इसके साथ ही उसके बारे में जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने शिव खोड़ी से वापस आ रही बस पर हमला कर दिया था। तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई। वहीं 41 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही 53 सीटों वाली बस पर उस समय गोलीबारी की जब वह पोनी क्षेत्र के तेरयाथ गांव के पास शिव खोड़ी मंदिर से कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी।

20 लाख रूपये के इनाम की घोषणा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रियासी पुलिस ने पौनी इलाके में यात्री बस पर हाल ही में हुए हमले में शामिल आतंकवादी के ठिकाने के बारे में किसी भी उपयोगी जानकारी के लिए 20 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दिए गए विवरण के आधार पर आतंकवादी का स्केच तैयार किया गया था और लोगों से जानकारी प्रदान करने की अपील की गई।

11 दल खंगाल रहे जंगल
आतंकी घटना के बाद से पुलिस सेना और सीआरपीएफ द्वारा छेड़े इस संयुक्त अभियान में पुलिस व सुरक्षा बलों के 11 दल आपसी तालमेल बनाकर जंगलों को खंगाल रहे हैं। पुलिस के आलाधिकारी खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। घटनास्थल से अमेरिका निर्मित एम4 कार्बाइन राइफल की गोलियों के खाली खोखे मिलने और जिस तरह की नीति आतंकियों ने तीर्थ यात्रियों पर हमले में अपनाई है।

About The Author