Reasi Bus Attack : भक्तों पर हुई गोलीबारी को लेकर फूटा पूर्व BJP नेता का गुस्सा, कही ये बात

Reasi Bus Attack : जम्मू कश्मीर में वैष्णोदेवी की यात्रा पर गए भक्तों पर हुई गोलीबारी को लेकर BJP नेता नूपुर शर्मा का गुस्सा फुट पड़ा है। उन्होंने कहा है कि आतंकवाद को माफ नहीं किया जा सकता है।
Reasi Bus Attack : जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार को हुए बस आतंकी हमले पर भाजपा की पूर्व नेता नूपुर शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस मामले में चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि किसी भी रूप में आतंकवाद को माफ नहीं किया जा सकता है। उन्होंने लिखा कि किसी भी रूप में आतंकवाद को माफ नहीं किया जा सकता है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है।
कंगना ने भी दी प्रतिक्रिया
मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने भी रियासी में हुए इस आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने लिखा,”जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए टेररिस्ट अटैक की मैं आलोचना करती हूं। वह वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे थे और आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। सिर्फ इसलिए कि जाने वाले यात्री हिंदू थे। जिनकी मौत हो गई उनकी आत्मा के लिए शांति की कामना करती हूं और जो घायल हुए, उनके जल्द ठीक होने की कामना करती हूं।”
क्या है मामला
जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार को तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी थी। इस आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत हो गई। इस हमले का षड्यंत्र पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की शह पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने रचा था। इस नृशंस हत्याकांड को चार आतंकियों ने अंजाम दिया और उनमें से दो पाकिस्तानी हो सकते हैं। यह आतंकी कुछ दिन से क्षेत्र में सक्रिय थे।