Wed. Jul 2nd, 2025

IT Raid in CG: रियल इस्टेट कारोबारी के प्रापर्टी का हो रहा मूल्यांकन, खंगाले जा रहे पांच वर्षों के लेनदेन

IT Raid In CG: आयकर विभाग द्वारा रियल इस्टेट कारोबारी के प्रापर्टी का मूल्यांकन किया जा रहा है। रियल इस्टेट कंपनी से आयकर विभाग को करोड़ों के लेनदेन के बोगस दस्तावेज और आधा दर्जन से अधिक लाकर मिले हैं।

रायपुर। Income Tax Raid in Chhattisgarh: आयकर विभाग द्वारा रियल इस्टेट कारोबारी के प्रापर्टी का मूल्यांकन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसके साथ ही कंपनी द्वारा पिछले पांच वर्षों में किए गए लेनदेन के रिकार्ड भी खंगाले जा रहे है। इसके साथ ही रियल इस्टेट कंपनी से आयकर विभाग को करोड़ों के लेनदेन के बोगस दस्तावेज और आधा दर्जन से अधिक लाकर मिले हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार को ये लाकर खोले जाएंगे। मालूम हो कि शुक्रवार सुबह से दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम ने प्रदेश के ख्यात रियल इस्टेट कंपनी के 16 ठिकानों पर दबिश दी।

आयकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रियल इस्टेट के साथ ही उरला में एक्सप्लोसिव सामानों का निर्माण करने वाली कारोबारी फैक्ट्री में स्टाक की जांच की जा रही है। आयकर विभाग को रियल इस्टेट कारोबारी और सीए के ठिकानों में करोड़ों रुपये के लेनदेन के दस्तावेज भी मिले है। अभी इसकी जांच करने के साथ ही जब्त करने काम भी चल रहा है।

आयकर विभाग द्वारा भाठागांव, देवेंद्र नगर, फाफाडीह, वीआइपी रोड स्थित घर, दफ्तर व उरला की फैक्ट्री सहित 16 ठिकानों पर जांच की जा रही है। शनिवार देर रात तक घरों में तलाशी का काम पूरा होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में कैश, ज्वेलरी, आधा दर्जन लाकर, 50 से ज्यादा बैंक खाता व प्रापर्टी के दस्तावेज मिले है। इस संबंध में कारोबारियों से पूछताछ की जा रही है।

 

About The Author