RCB VS RR : बटलर के शतक से जीता राजस्थान, RCB को 6 wicket से हराया

RCB VS RR : राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने 19.1 ओवर में 184 रनों का टारगेट हासिल कर लिया।
RCB VS RR : जयपुर : आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 19वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला गया। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार जीत दर्ज की। रॉयल्स के लिए इस मैच में जोस बटलर ने शानदार शतक जड़ा। उन्हें मैच के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से भी नवाजा गया। जोस ने इस अवॉर्ड को जीतने के साथ ही अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड तोड़ा। राजस्थान की टीम RCB पर भारी पड़ी और इस सीजन में विजय अभियान जारी रखा।
राजस्थान व RCB के बीच खेले गए मैच में मैच में दो शतक लगे। पहले विराट कोहली ने शानदार शतक जमाया। इसके बाद राजस्थान की पारी में जोश बटलर ने नहले पर दहला लगाते हुए सेंचुरी लगाई। होम ग्राउंड पर टॉस जीतकर राजस्थान ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। RCB ने 20 ओवर्स में 183 रन बनाए। इसमें विराट कोहली ने 73 गेंद पर नाबाद 113 रन बनाए। उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाए।
सबसे अधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच बने बटलर
जोस बटलर अब राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे अधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले वो और अजिंक्य रहाणे बराबरी पर थे। बटलर ने अब तक कुल 11 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया है। वहीं, इससे पहले वो अजिंक्य रहाणे के साथ बराबरी पर थे। अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो युसूफ पठान ने अब तक 9 बार, शेन वॉटसन ने 9 बार और संजू सैमसन ने राजस्थान के लिए 8 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है।