बेंगलुरु भगदड़ के लिए RCB को ठहराया गया दोषी, सरकार की रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे

कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में हुई भगदड़ की घटना से संबंधित हाई कोर्ट को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में गंभीर खामियों और कुप्रबंधन की ओर इशारा किया है। आइए जानते हैं कि रिपोर्ट में क्या बताया गया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के IPL 2025 की ट्रॉफी जीतने की खुशी में बेंगलुरु में समारोह का आयोजन किया गया था। हालांकि, इस दौरान भगदड़ मच गई जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी। अब इस मामले में कर्नाटक सरकार ने हाई कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। चिन्नास्वामी भगदड़ के मामले में जांच की स्टेटस रिपोर्ट में सारा दोष RCB प्रबंधन पर डाला गया है। कोर्ट में सबमिट की गई इस स्टेटस रिपोर्ट को कोर्ट ने सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है। आइए जानते हैं कि इस रिपोर्ट में क्या कुछ जानकारी सामने रखी गई है।
औपचारिक अनुमति नहीं ली गई: रिपोर्ट में बताया गया है कि बेंगलुरु में कार्यक्रम के आयोजक DNA ने 2009 के सिटी ऑर्डर के अनुसार औपचारिक अनुमति लिए बिना ही पुलिस को 3 जून को विक्ट्री परेड के बारे में सूचना दी। परिणामस्वरूप, पुलिस ने अनुमति देने से इनकार कर दिया था।
RCB ने पुलिस के इनकार को इग्नोर किया: रिपोर्ट में बताया गया है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पुलिस द्वारा इनकार किए जाने के बावजूद भी कार्यक्रम का प्रचार करना जारी रखा। 4 जून की तारीख को उन्होंने सोशल मीडिया पर खुले तौर पर निमंत्रण शेयर किए। इसमें विराट कोहली द्वारा वीडियो के जरिए की गई एक अपील भी शामिल थी। इसमें फैन्स से मुफ्त एंट्री वाले समारोह में शामिल होने का आग्रह किया गया था।