RCB ने IPL 2025 के लिए किया नए कप्तान का ऐलान, कोहली नहीं इस बल्लेबाज को सौंपी कमान

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आगामी आईपीएल 2025 सीजन के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है, जिसको लेकर सभी आरसीबी फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी 31 साल के बल्लेबाज रजत पाटीदार को सौंपी है।
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का साल 2025 में 18वां सीजन खेला जाना है, जिसका आगाज मार्च महीने के तीसरे सप्ताह में हो सकता है। इसको लेकर अभी से सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है, जिसमें कुछ टीमों के कप्तान जहां पहले से तय हैं तो कुछ ने आईपीएल 2025 के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। वहीं अब इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का नाम भी जुड़ गया है जिन्होंने आगामी सीजन के लिए अपने नए कप्तान की घोषणा बेंगलुरु में हुए 13 फरवरी को एक इवेंट में कर दी। आईपीएल 2025 में आरसीबी टीम की कप्तानी रजत पाटीदार संभालते हुए नजर आने वाले हैं, जिनके कंधों पर टीम को पहली बार खिताब जिताने की जिम्मेदारी रहेगी। आरसीबी की टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।
रजत पाटीदार का अब तक ऐसा रहा आईपीएल करियर
आरसीबी टीम के लिए साल 2025 के आईपीएल सीजन में कप्तानी संभालने वाले रजत पाटीदार का अब तक मेगा टी20 लीग में रिकॉर्ड देखा जाए तो 31 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल में 27 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 34.74 के औसत से कुल 799 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतकीय और एक शतकीय पारी भी देखने को मिली है।
आरसीबी अब तक 17 आईपीएल सीजन में एकबार भी नहीं जीत सकी खिताब
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के पास आईपीएल के पहले सीजन से लेकर 17वें सीजन तक एक से एक मैच विनर और स्टार खिलाड़ी स्क्वाड में मौजूद होने के बावजूद वह एकबार भी खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो सके। आरसीबी अब तक सिर्फ 3 बार ही फाइनल तक का सफर तय कर चुकी है, जिसमें उसे सभी में हार का सामना करना पड़ा है। इसी के चलते टीम की नेतृत्व में भी बदलाव देखने को मिलते रहे हैं। आरसीबी के लिए पिछले तीन सीजन में कप्तानी की जिम्मेदारी फाफ डु प्लेसिस संभाल रहे थे जिनको मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने रिटेन नहीं किया था और उसके बाद वह आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी स्क्वाड का हिस्सा भी नहीं हैं।
आईपीएल 2025 में काफी बदली हुई दिखेगी आरसीबी की टीम
आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 के सीजन में काफी बदली हुई नजर आने वाली है, जिसमें उनकी टीम ने लियम लिविंगस्टन, टिम डेविड, लुंगी एनगिडी के अलावा भुवनेश्वर कुमार भी खेलते हुए दिखने वाले हैं। आईपीएल में देखा जाए तो आरसीबी उन चुनिंदा फ्रेंचाइजियों में शामिल है जिसकी फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा देखने को मिलती है।
आरसीबी का आईपीएल 2025 के लिए फुल स्क्वाड
विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पांड्या, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियम लिविंगस्टन, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिक डार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, रोमारियो शेफर्ड, सुयश शर्मा।