Thu. Jul 3rd, 2025

Raipur Crime News : ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे छात्र पर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपी पकड़े गए

Raipur Crime News :

Raipur Crime News :

Raipur Crime News : छात्र पर हमला करने वाले रक्सैल गैंग के

Raipur Crime News : टैगोर नगर में विगत दिनों ट्यूशन पढ़कर लौट रहे छात्र का रास्ता रोक Raipur Crime News कर, चाकू मार कर जानलेवा हमला करने वाले तीन बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया हैं। तीनों के खिलाफ धारा 34,1 294, 506, 324, 307, 34 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट अंतर्गत करवाई करते हुए अपराध पंजीबध्द किया गया है।

कोतवाली पुलिस ने बताया है कि 27 नवंबर की देर शाम एक छात्र टैगोर नगर से ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था। तब आरोपियों ने उसे मदर टेरेसा आश्रम के पास रोक एवं चाकू से जानलेवा हमला कर दिया उसे मारा पीटा भी था। जैसे-तैसे एक दुकान के अंदर घुसकर जान बचाए बचानी चाही तो वहां भी अंदर घुसकर आरोपियों ने चाकू मारा पीड़ित ने अपने पिता के साथ मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई थी। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट, कोतवाली पुलिस की टीम ने पतासाजी कर सीसीटीवी से फुटेज लेकर मोटरसायकल नंबर के आधार पर युवकों की पहचान मौदहा पारा निवासी हर्ष कोसले, अभय रक्सैल, रवि रक्सैल के तौर पर की। उन्हें गिरफ्तार किया उनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। तीनों आरोपियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उनका घटना वाले इलाके में बाकायदा जुलूस निकाल निकाला जिसमें तीनों कान पकड़े चल रहे थे।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author