Sat. Jul 5th, 2025

मंत्री रविंद्र चौबे बोले- हारने वालों को नहीं मिलेगा मौका, 40 सीटों पर नए चेहरे को टिकट देगी कांग्रेस

Chhattisgarh Assembly Elections 2023 : रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस (congress) के टिकट वितरण को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे (Minister Ravindra Choubey ने बड़ा बयान दिया है। 2018 की कांग्रेस लहर में हारने वालों को टिकट नहीं मिलेगा। 22 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की हार हुई थी। 22 सीटों पर नए चेहरों को कांग्रेस टिकट देगी। वरिष्ठ नेताओं की बैठक में सहमति बनी है। कई सिटिंग विधायकों की भी टिकट कटेगी। लगभग 40 सीटों पर नए चेहरों को कांग्रेस टिकट देगी। Chhattisgarh Assembly Elections 2023

मामले में मंत्री रविंद्र चौबे का बयान सामने आया है। कांग्रेस जहां नहीं जीत पाई थी वहां नए चेहरों को टिकट देंगे। ऐसी सीटों पर युवाओं, महिलाओं को मौका मिलेगा।

बता दें कि भूपेश सरकार में मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से चर्चा में कांग्रेस के विभिन्न समितियों के गठन को लेकर कहा कि विधानसभा चुनाव आ गया है। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद अचार संहिता लगेगी। हर राजनीतिक दल लड़ने के लिए अपनी तैयारियां करती है, इस लिहाज से कल हाईकमान ने कांग्रेस की चार प्रमुख समिति बनाई है। इसमें चुनाव अभियान समिति सबसे महत्वपूर्ण है, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत जी को जिम्मेदारी दी गई है। चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है, इसमें सबसे महत्वपूर्ण कोर ग्रुप कमेटी है, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी सैलजा करेंगी, जो बहुत प्रभावशाली रहेगा।Chhattisgarh Assembly Elections 2023

About The Author