Mon. Dec 22nd, 2025

रवीना टंडन ने बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए उठाई आवाज, दीपू दास की हत्या पर बोलीं

बांग्लादेशी हिंदू युवक दीपू दास की हत्या पर रवीना टंडन का रिएक्शन आया है। उन्होंने उन लोगों पर तंज कसा है जो इस घटना को भी जस्टिफाई करने में लगे हुए हैं। रवीना टंडन के इस पोस्ट को यूजर जमकर Retweet कर रहे हैं।

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बांग्लादेशी हिंदू युवक दीपू दास के मर्डर केस पर अपनी चिंता जताई है। उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बता दें कि ये घटना उस वक्त सुर्खियों में आई जब दीपू दास को बांग्लादेश में सरेआम फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। उसकी बॉडी को वहीं सबके सामने जला दिया गया। इस घटना का वीभत्स वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद अलग-अलग क्षेत्र के लोगों ने इसकी निंदा की। और इसी कड़ी में रवीना टंडन भी मुखर होकर बोलीं।

दीपू दास की हत्या पर रवीना टंडन का रिएक्शन

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ‘कुछ लोग अब भी इन हत्याओं को जायज ठहराएंगे।’ उन्होंने अपने इस पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें लिखा था कि बांग्लादेश में जिस हिंदू व्यक्ति के शव को जलाया गया, उसके खिलाफ ईश निंदा का कोई सबूत नहीं मिला।

Raveena Tandon post

दीपू दास को क्यों मारा गया?

बता दें कि दीपू दास एक बांग्लादेशी हिंदू था, जिसकी हत्या बांग्लादेश के Mymensingh में कर दी गई। दीपू दास जिस फैक्ट्री में काम करते थे, उन्मादियों ने उन्हें वहीं से पकड़ा और बुरी तरह पीटा। इसके बाद, बीच सड़क पर ही दीपू दास के गले में रस्सी का फंदा डालकर लटका दिया गया। इस घटना के वीडियो में दंगाई दीपू दास के शव को भी पीटते दिखे। इसके बाद उनके शव में आग लगा दी गई। दीपू दास पर उन्मादियों ने ईश निंदा का आरोप लगाया था।

किसलिए सुलग रहा बांग्लादेश?

गौरतलब है कि स्टूडेंट लीडर उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश सुलग रहा है। उस्मान हादी को नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारी थी, जिसके बाद सिंगापुर में इलाज के दौरान 18 दिसंबर को उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद हिंसा भड़क गई। बांग्लादेश के अलग-अलग इलाकों में तोड़फोड़ हुई। और इसी दौरान, दीपू दास को पकड़कर दंगाइयों ने मार डाला।

About The Author