Ration Card: अधिक आय और जमीन वालों के राशन कार्ड होंगे निरस्त

Ration Card: सार्वजनिक वितरण प्रणाली व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत बीपीएल हितग्राहियों के राशन कार्डों का सत्यापन चल रहा है। सेंट्रल गवर्नमेंट से जो सूची आई है, उसमें जिले के लगभग ढाई लाख बीपीएल राशन कार्ड संदिग्ध बताए गए हैं। इन राशनकार्डो के सत्यापन का काम जिले में जारी है। बताया जा रहा है
Ration Card: सार्वजनिक वितरण प्रणाली व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत बीपीएल हितग्राहियों के राशन कार्डों का सत्यापन चल रहा है। सेंट्रल गवर्नमेंट से जो सूची आई है, उसमें जिले के लगभग ढाई लाख बीपीएल राशन कार्ड संदिग्ध बताए गए हैं। इन राशनकार्डो के सत्यापन का काम जिले में जारी है।
बताया जा रहा है कि मृत, पलायन व 6 लाख से ज्यादा आय व पांच एकड़ से ज्यादा जमीन वाले करीब 5 हजार से ज्यादा सदस्यों के नाम सार्वजनिक वितरण प्रणाली और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत संदिग्ध प्रचलित राशन कार्डों के भौतिक सत्यापन का काम चल रहा है।
जानिए क्यों मंडरा रहा खतरा
इन संदिग्ध राशन कार्डो का भौतिक सत्यापन कर सही और वास्तविक जानकारी विभागीय वेबसाईट में दर्ज किया जाएगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तहत जारी राशन कार्डो में दर्ज सदस्यों का समूह वार्षिक आय 6 लाख से अधिक व 25 लाख से अधिक कारोबार में निर्देशक राशन कार्ड के रूप में पंजीकृत होना पाया गया है। जिले में लगभग ढाई लाख संदिग्ध राशन कार्ड हैं।