Tue. Jun 17th, 2025

पहली बार, बिना बरसे ही भीषण गर्मी में निकली जगन्नाथ रथयात्रा

rath yatra

रायपुर. इस बार तपती धूप और झुलसा देने वाली गर्मी के बीच रथ यात्रा निकाली गई है। मान्यता हैं कि इस दिन बारिश होने पर देश में खुशहाली और सुख-समृद्वि बढ़ती है लेकिन इस समय बिना एक बूंद बरसे ही रथयात्रा भीषण गर्मी में निकाली गई। रायपुर में ऐसा पहली बार हुआ है, जब बिना बरसे ही रथ यात्रा निकली हो।

रायपुर में गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में पूरी की तर्ज पर जगन्नाथ रथ निकली गई। भगवान जगन्नाथ दाऊ बलभद्र देवी सुभद्रा की धूम-धाम से पूजा अर्चना की गई। इस दौरान राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर सोने की झाड़ू से रथ के आगे झाड़ू लगाकर छेरापहरा की रस्म निभाई और साथ ही प्रदेश के लोगों की उन्नति और खुशहाली की कामना की।

पूरी में (उड़ीसा) राजघराने के राजा दिव्यसिंह देव बारी-बारी से सभी रथों पर चढ़े और सोने के झाड़ू छेरापहरा की रस्म निभाई रथों के फर्श को साफ किया। इस दौरान पुजारियों ने फूल और सुगंधित जल का छिड़काव किया। सबसे पहले बलभद्र का रथ तालध्वज फिर भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष और अंत में देवी सुभद्रा के रथ दर्पपलन की पूजा की गई। पूरी में अल्पवर्षा ही सही रथ यात्रा के दौरान हल्की-हल्की बारिश होती रही। ऐसी मान्यता है की कहीं बारिश हो या नो हो लेकिन पूरी में बारिश होने पर शुभ संकेत माना जाता है, इसे शुभ संकेत के रूप में ले सकते है।

About The Author