रायपुर रेलवे न्यूज : तीन बरस बाद पैसंजर-लोकल ट्रेनों में किराया दर पूर्ववत हुआ

रायपुर रेलवे न्यूज :

रायपुर रेलवे न्यूज :

जब कोविड-19 का दौर शुरू हुआ तो रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया, जिसमें सबसे ज्यादा असर लोकल ट्रेनों पर पड़ा। लेकिन इस बीच पैसेंजर और स्पेशल ट्रेनों में किराये की दरें एक समान कर दी गई।

रायपुर रेलवे न्यूज : रेलवे ने आखिरकार अरसे बाद पैसेंजर-ट्रेनों में टिकट दर पूर्ववत कर दी है। इससे नियमित यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।

गौरतलब है कि 4 वर्ष पूर्व जब कोविड-19 का दौर शुरू हुआ तो रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया। जिसमें लोकल ट्रेने सर्वाधिक प्रभावित हुई थी। परंतु इस बीच पैसेंजर एवं स्पेशल ट्रेनों में किराया दर एक सा कर दिया। नतीजन पैसेंजर ट्रेनों तक में 10 या 20 रुपए के किराए (दर) की जगह 30-60 हो गया।

यात्री उस समय बेहद कम थे। लिहाजा टिकट किराया बढ़ाने का विरोध तेज नही हो पाया था। कोविड-19 का प्रभाव कमतर होने जाने के बाद धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या पूर्ववत होने लगी पर बढ़ा किराया कम नही किया गया। यानी पैसेंजर ट्रेन तक में स्पेशल ट्रेन की दर देनी पड़ रही थी। नियमित यात्रियों ने इसका फिर विरोध करना शुरू किया। इतना नही उन्हें मासिक किराया (एमएसटी) वाली सुविधा से भी वंचित कर दिया गया। स्वाभाविक तौर पर इससे आमजनों की जेबें प्रभावित हुई। करीब तीन-चार वर्ष बाद जाकर अब रेलवे ने लोकल ट्रेनों और पैसेंजर ट्रेनों में किराया पूर्ववत दर पर कम कर दिया है।

जिसके तहत अब यात्री 10 रुपए में भिलाई, दुर्ग, 15 रुपए में तिल्दा, 20 रुपए में भाटापारा, 26 रुपए में बिलासपुर आ-जा सकते हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि 3 वर्ष तक टिकट दर बढ़े होने से रेलवे को अच्छी कमाई हुई। अकेले रायपुर डिवीजन से टिकट पर करीब 60-62 करोड़ का राजस्व प्रतिवर्ष प्राप्त होता है। रायपुर डिवीजन से रोजाना विभिन्न स्थानों पर जाने 20-22 हजार सामान्य टिकट लोग खरीदते हैं।

रायपुर मंडल के डीआरएम संजीव कुमार ने कहा कि रेलवे बोर्ड ने न्यूनतम किराया कम करने का निर्णय लिया है तो इसे मंडल में भी लागू किया जाएगा। बोर्ड के नियमों का पालन करेंगे

(लेखक डा.विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews