Rashmika Mandana: साउथ की इस एक्ट्रेस के फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, कहा- हम सब बाल बाल बचे

Rashmika Mandana: साऊथ की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका के विमान इमरजेंसी करनी पड़ी। इस बात की जानकारी रश्मिका ने खुद सोशल मीडिया पर दी है।
साऊथ की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक राशिका मंदाना से जुडी एक खबर सामने आ रही है। इस खबर को उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है और बताया कि किस तरह वे लोग बाल बाल बचे। रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो फ्लाइट में हैं और उन्होंने मजाकिया अंदाज में कैप्शन में लिखा, ‘सिर्फ आपकी जानकारी के लिए, इस तरह हम आज मौत से बच गए…।’
दरअसल, रश्मिका मुंबई से हैदराबाद जा रही थीं. लेकिन बीच में ही फ्लाइट में कुछ खराबी आई. इसके बाद फ्लाइट की आपातकाल लैंडिंग कराकर उन्हें दूसरी फ्लाइट में सभी पैसेंजर्स के साथ हैदराबाद भेजा गया। बता दें कि ‘एनिमल’ फिल्म के बाद एक्ट्रेस के पास कई और बेहतरीन प्रोजेक्ट्स की लाइन लग गई है। प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी एक्ट्रेस चर्चा में बनी रहती हैं।