कौन है गोल्डी बरार
आपको बता दें कि गोल्डी बरार वही गैंगस्टर (goldie brar same gangster) है जिसका नाम सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case) में भी सामने आया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, गोल्डी का पूरा नाम सतविंदरजीत सिंह है। उसका जन्म 1994 में हुआ था और वह बीए ग्रेजुएट है। वह वर्तमान में कनाडा में रहता है और पंजाब में एक मॉड्यूल के माध्यम से वहां से दूर से काम करता है। बराड़ के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और कई आपराधिक कार्यवाही के कई मामले लंबित हैं।
हनी का कमबैक करके हुए हिट
हनी सिंह की बात करें तो वह इन दिनों एक बार फिर दमदार वापसी को एंजॉय कर रहे हैं। लंबे समय तक ब्रेक लेने के बाद हनी सिंह (Honey Singh) ने हाल ही में कुछ गाने रिलीज किए हैं जो काफी हिट भी हुए। बीते दिनों उनके कुछ गाने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी आए थे। इनमें हनी सिंह भी नजर आए थे।Death threats to Honey Singh