केमिकल्स कंपनी के कर्मचारी को बंधक बनाकर मांगा फिरौती, आठ आरोपी हुए गिरफ्तार
विशाखापट्टनम: केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के परचेज इंचार्ज नवदीप कुमार को 29 मई के दिन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनकी कंपनी में प्लास्टिक मटेरियल कच्चा माल खरीद हेतु भोपाल से रायसेन बुलाकर बंधक बना लिया गया था। आरोपियों द्वारा नवदीप को डरा धमकाकर 12 लाख 31 हजार 920 रुपए वसूल लिए थे। पुलिस द्वारा घटना को झूठा बताकर 25 दिन तक रिपोर्ट दर्ज नहीं किया गया था। पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी गई, तब 1 महीने के बाद एफआईआर दर्ज की गई।
नवदीप की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 364-A,365,368,120-B के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल द्वारा घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उन पर अंकुश लगाने घटित अपराध के अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देशन में डीएसपी अजाक रवि शर्मा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली रायसेन मनोज सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
इस बीच क्राइम ब्रांच भोपाल के सहयोग और मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी आशिक खां पिता हबीब निवासी ग्राम अरवरिया भोपाल से पूछताछ की गई। उसे अपने अन्य साथियों रफीक खां निवासी ग्राम गुलाबगंज, जराफत खां निवासी सतपाड़ा विदिशा, अशरफ खां निवासी संजयनगर रायसेन, अकरम खां निवासी संजय नगर रायसेन, मनोज पारदी निवासी गांधीनगर भोपाल, मानीखा निवासी मेवात जिला भरतपुर राजस्थान, तौफीक खां निवासी गवात जिला भरतपुर राजस्थान के साथ मिलकर परचेय इंचार्ज को बंदी और फिरौती मांगना स्वीकार किया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय रायसेन के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।