रानी रिजर्व फॉरेस्ट: बिजली तार की चपेट से तीन हाथियों की मौत
असम: रानी रिजर्व फॉरेस्ट में एक बड़ा हादसा हो गया है। बिजली तार के चपेड़ में आने से तीन हाथियों की मौत हो गयी है। पहले भी इस तरह का हादसा हो चुका है। दरअसल अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मादा हाथी ने एक पेड़ को खींचने की कोशिश की और इसी दौरान हाथी उसके संपर्क में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गयी।
बिजली के तार की चपेट में आए हाथी
कामरूप ईस्ट डिवीजन की डीएफओ रोहिणी सैकिया ने बताया, “रानी रिजर्व फॉरेस्ट से सटे आज तीन हाथियों की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। मौत का कारण बिजली का झटका है और यह एक दुर्घटना है जैसा कि हम प्रारंभिक जांच में देख सकते हैं। मादा हाथी दो बच्चों के साथ बगीचे में आई थी और एक पेड़ को खींचने की कोशिश की थी, जो पेड़ बिजली के तारों के संपर्क में आ गया, जिससे करंट लगने की घटना हुई।
सुरक्षित तार लगाने की अपील
सैकिया ने बताया “फिलहाल, हम पहले से ही इस मामले को देख रहे हैं और हम एपीडीसीएल के संपर्क में भी हैं, क्योंकि इसी तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। इसलिए, एपीडीसीएल से पहले ही अनुरोध किया गया था कि जहां भी बिजली के तार लटक रहे हैं उसे ठीक करें और कवर वाली तार लगाए जाएं ताकि इस तरह की घटना न हो।