Sat. Jul 5th, 2025

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव की तैयारियां हुई तेज़, राजनैतिक दलों के समक्ष हुआ EVM-VV Pait का रेण्डमाइजेशन

Lok Sabha Elections 2024 :

Lok Sabha Elections 2024 :

Lok Sabha Elections 2024 : रेण्डमाईजेशन के बाद फाइनालाईज्ड EVM बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, V V Pait मशीन में उल्लेख आईडी नंबर सहित सूची राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई।

Lok Sabha Elections 2024 रायपुर। लोकसभा निर्वाचन के तहत रायपुर जिले के लिए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष EVM व V V Pait मशीनों का सोमवार को रेडक्रॉस सभाकक्ष में रेण्डमाईजेश किया गया।

रेण्डमाईजेशन के बाद फाइनालाईज्ड EVM बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, V V Pait मशीन में उल्लेख आईडी नंबर सहित सूची राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई। जिलाधीश डा. गौरव सिंह ने निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के लिए सभी दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे सूची के आधार पर EVM बैलेट, कंट्रोल यूनिट, V V Pait का मिलान स्ट्राँग रूम में विधानसभावार रखते समय कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि विधानसभावार मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन कर लिया गया है। रेण्डमाईजेशन के बाद मशीनों को स्ट्राँग रूम में विधानसभावार के अनुसार सुरक्षित रखवाया जाएगा।

जिले में 1797 मतदान केंद्र हैं। इसमें 20% बैलेट, कंट्रोल यूनिट तथा 30% V V Pait मशीनों का चयन किया गया। 356 बैलेट यूनिट, 356 कंट्रोल यूनिट और 535 V V Pait एफएलसी ओके मशीनों का रेण्डमाईजेशन किया गया।

(लेखक डा. विजय)

About The Author