Tue. Jul 22nd, 2025

रामविचार नेताम बने छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, राज्‍यपाल ने राजभवन में दिलाई शपथ

Protem Speaker: छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता रामविचार नेताम को छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई गई।

Protem Speaker: छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता रामविचार नेताम को छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई गई। राज्‍यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने राजभवन में रामविचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, उपमुख्‍यमंत्री विजय शर्मा मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान और राज्‍य गीत के साथ हुआ।

वहीं, 19 दिसंबर को प्रोटेम स्पीकर विधायकों को शपथ दिलाएंगे। शीतकालीन सत्र में जहां प्रदेश की नई विष्णुदेव सरकार अनेक महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा करेगी तो वहीं इस नए विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई जाएगी। इसके अलावा राज्यपाल का अभिभाषण और अनुपूरक बजट पर भी चर्चा होगी।

इधर, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार को हो सकता है। मुख्यमंत्री साय दिल्ली में राष्ट्रीय नेताओं के साथ बैठक में इसके संबंध में चर्चा करेंगे। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्रिमंडल के विस्तार पर अहम निर्णय हो सकता है। 17 को मंत्रिमंडल तय होते ही उन्हें 18 दिसंबर को शपथ दिला सकते हैं। इसके बाद 19 से 21 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र चलेगा।

About The Author