Thu. Jul 3rd, 2025

Ramoji Rao Dies : एशिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी के चेयरमैन का निधन, हैदराबाद में ली अंतिम सांस

Ramoji Rao Dies

Ramoji Rao Dies : एशिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी यानी रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का निधन हो गया है। उन्होंने हैदराबाद में अंतिम सांस ली है।

Ramoji Rao Dies : हैदराबाद : मनोरंजन जगत से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक एशिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी यानी रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि रामोजी राव कई दिनों से बिमार चल रहे थे और हैदराबाद में उनका इलाज जारी था। अफसोस की बात है कि रामोजी राव का बचाया नहीं जा सका और शनिवार यानी 8 जून 2024 को उनका निधन हो गया। बता दें कि अल-सुबह 3:45 पर रामोजी राव ने हैदराबाद के अस्पताल में आखिरी सांस ली।

बता दें कि फिल्म निर्देशक एस.एस. राजामौली, संगीतकार एम.एम. कीरावणी और अन्य लोगों ने फिल्म सिटी में ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव को अंतिम सम्मान दिया। इसके साथ ही जूनियर एनटीआर, चिरंजीवी, मनोज मांचू, सुधीर बाबू जैसे कई साउथ सितारों और अन्य ने वीडियो जारी कर अपनी संवेदना व्यक्त की। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

PM मोदी ने व्यक्त की संवेदना
PM मोदी ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘रामोजी राव गारू का निधन अत्यंत दुखद है। वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी। उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है। अपने उल्लेखनीय प्रयासों के माध्यम से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार के नए मानक स्थापित किए। रामोजी राव गारू भारत के विकास के प्रति बेहद भावुक थे। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे बातचीत करने और उनके ज्ञान से लाभ उठाने के कई अवसर मिले। इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना।’

बता दें रामोजी राव एक बेहद बड़ा नाम थे। जी हां, उन्हें ना सिर्फ आइकॉनिक मीडिया बैरन बल्कि फिल्म मुगल के नाम से भी जाना जाता था। बता दें कि रामोजी राव का पूरा नाम चेरुकुरी रामोजी राव था और अभी उनकी उम्र 87 साल थी। कहा जा रहा है कि हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। इसके अलावा उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा था और उनका इलाज किया जा रहा था, लेकिन अफसोस आज उनका निधन हो गया।

About The Author