Thu. Jul 3rd, 2025

छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ा दवा बाजार हुई राममय, अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर की आकर्षक पेंटिंग कर रही आकर्षित

Raipur Medical Complex

Raipur Medical Complex

रायपुर न्यूज : अयोध्या में नवनिर्मित भव्य श्री रामलला मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को है। पर यहां छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े थोक दवा बाजार के मेडिकल काम्प्लेक्स में चहूंओर भगवान श्री राम के भव्य मंदिर की आकर्षक पेंटिंग दीवारों पर की गई है जो देखते बन रही है। इसे छत्तीसगढ़ में बनी सबसे बड़ी पेंटिंग करार दिया जा रहा है। राम भक्त यहां रूककर सेल्फी ले रहे हैं।

जिला थोक दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष ठाकुर राजेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष अश्वनी विग ने बताया है कि पूरा दवा बाजार राममय हो गया है। काम्प्लेक्स के मुख्य द्वार के समक्ष दीवार पर भव्य राम मंदिर की पेंटिंग राह चलते लोगों को आकर्षित कर रही है। बकौल अध्यक्ष ठाकुर राजेश्वर सिंह,उपाध्यक्ष अश्वनी विग 22 जनवरी को सुबह 9 बजे भव्य शोभा यात्रा यहां से प्रारंभ होगी। जिसमें ढोल, नगाड़े, आतिशबाजी, आकर्षक नृत्य दल आकर्षण का केंद्र होंगे। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होकर दोपहर बजे दवा बाजार वापस पहुंच संपन्न होगी। शोभायात्रा उपरांत भंडारा का भी आयोजन रखा गया है।

प्रत्येक दुकान के आगे आकर्षक साज-सज्जा की गई है। लाइटिंग भी (झालर) लगाए गए हैं। सभी दुकानों के बाहर बड़े-बड़े भगवा न राममय ध्वज लगाए गए हैं। जिनमें भव्य मंदिर प्रदर्शित है। तमाम ग्राहकों, नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। सार्वजनिक कार्यक्रम है। राजधानी समेत पूरे छत्तीसगढ़ के चिल्हर दवा विक्रेताओं को मौके पर रायपुर आमंत्रित किया गया है।

शहर के कई लोगों खासकर जयस्तंभ चौक, पुराना बस स्टैंड, शास्त्री बाजार, मालवीय रोड, प्रेस कंपलेक्स, मौदहापारा आदि इलाके के लोग एवं अंबेडकर अस्पताल, पंडरी, पुराना बस स्टैंड, राजातालाब इलाका जाने वहां से इधर आने वाले लोग इस बायपास से रोजाना गुजरते है। बायपास मेकहारा, मरही माता मंदिर, दंत चिकित्सालय से होकर शहीद स्मारक चौक तक के इलाके को जोड़ता है। उपरोक्त इलाके के लोग थोक दवा बाजार के राममय होने पर इस बेनाम मार्ग का नामकरण श्री राम मार्ग रखने की मांग राजस्व धर्मस्व संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से कर रहे हैं। राज्य के हजारों चिल्हर दवा विक्रेता रोजाना थोक दवा बाजार पहुंच दवाइयां यहीं से ले जाते हैं। इस मार्ग पर सुबह 8 से रात 10 बजे तक चहल-पहल रहती है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author