Sat. Jul 5th, 2025

Ramlala sculptor Arun Yogiraj: रामलला की मूर्ति बनाने वाले अरुण योगीराज से मिले PM मोदी, सामने आई तस्वीरें

Ramlala sculptor Arun Yogiraj:

Ramlala sculptor Arun Yogiraj: योगीराज ने कहा कि “मैं लोगों से मिलूंगा, उनके प्यार को दिल में रखूंगा। अगर मुझे मौका मिला तो मैं देश के लिए कुछ करना चाहूंगा।”

Ramlala sculptor Arun Yogiraj रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान कर्नाटक के मैसूर में रामलाल की भव्य मूर्ति बनाने वाली मूर्तिकार अरुण योगीराज से मुलाकात की। योगीराज के अभिवादन का प्रधानमंत्री ने उसी अंदाज में जवाब दिया। योगीराज मैसूर के रहने वाले हैं।

मूर्तिकार अरुण योगीराज ने इस दौरान अन्यत्र एक साक्षात्कार में कहा कि लोग अक्सर पूछते हैं कि भगवान राम के इतने अलौकिक नेत्र कैसे बनाएं ? मूर्तिकार कहते हैं कि मैंने नही बनाए, बल्कि भगवान राम ने मुझसे बनवाए। योगीराज ने आगे कहा कि प्रतिमा बनाने के बाद मुझे देश के हर कोने से प्यार मिला। हर कोई मुझसे मिलना चाहता है। मूर्ति के बारे में बात करना चाहता है। मैंने निर्णय लिया है कि लोगों से मिलूंगा, मैं उनके प्यार को दिल में रखूंगा। यदि मौका मिला तो देश के लिए कुछ करना चाहूंगा।

योगीराज ने कहा मैं भक्त के दृष्टिकोण से काम कर रहा था। प्रभु की जीवंत मूर्ति बनाने के लिए के लिए 7 माह मेहनत की। कठिन कार्य था, लेकिन मेरे लिए अवसर भी था। प्रभु के आशीर्वाद से मूर्ति बनाने का मौका मिला। योगी ने बताया कि परिवार का इस दौरान भरपूर सहयोग मिला। जब पुत्र चलना सीख रहा था, मैं उसके पास नही था। वीडियो कॉल से ही बच्चे को पहली बार चलते देखा।

(लेखक डा. विजय )

About The Author