Fri. Jul 4th, 2025

Ramlala Darshan Yojna: दुर्ग से अयोध्या के लिए पहली ट्रेन रवाना, धरमलाल कौशिक ने दिखाई हरी झंडी

Ramlala Darshan Yojna: दुर्ग से अयोध्या के लिए पहली आस्था ट्रेन रवाना हो गयी है। जिसमे दुर्ग संभाग से 1340 लोग आस्था ट्रेन में सवार होकर अयोध्या के लिए रवाना हुए। राज्य सरकार द्वारा श्री रामलला दर्शन योजना के तहत प्रदेशवासियों को दर्शन करने कि घोषणा की गयी थी।

राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को अयोध्या में नवनिर्मित श्री रामलला मंदिर के दर्शन करने कि घोषणा की गयी थी जिसके लिए बुधवार को दुर्ग से अयोध्या के लिए जाने वाली ट्रेन को अयोध्या यात्रा के प्रदेश प्रभारी धरमलाल कौशिक के हरी झंडी दिखने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। दुर्ग संभाग से 1340 लोग आस्था ट्रेन में सवार होकर अयोध्या के लिए रवाना हुऐ।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह अयोध्या यात्रा के प्रदेश प्रभारी धरमलाल कौशिक और मंत्री दयालदास बघेल, स्वास्थय मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी विशेष रूप से दुर्ग रेलवे स्टेशन पर उपस्थित हुए। प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को अयोध्या के लिए रवाना किया। इस योजना के तहत दर्शनार्थीयों का पंजीयन कराया गया है। सभी लोगों की टिकट कंफर्म होने के बाद उन्हें आईकार्ड भी दिया गया।

यात्रा प्रभारी धरमलाल कौशिक ने बताया कि “इस ट्रेन में 20 बोगी लगाई गईं हैं। इसमें एक विधानसभा सीट के 72 लोगों के बैठने की व्यस्था की गई है। हर एक बोगी में दो-दो आरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा इंजन में को पायलट रीना भी ट्रेन को अयोध्या तक ले जाते दिखाई देंगी। ट्रेन कल सुबह पहुंचेगी और नौ तारीख की शाम अयोध्या से दुर्ग वापस लौटेगी।”

About The Author