Rameshwaram Cafe Blast : रामेश्वरम कैफ़े ब्लास्ट में NIA का बड़ा एक्शन, BJP कार्यकर्ता को लिया हिरासत में
Rameshwaram Cafe Blast : रामेश्वरम कैफ़े ब्लास्ट केस में NIA ने एक बड़ा एक्शन लिया है। जिसके अंतर्गत उन्होंने एक BJP कार्यकर्ता को हिरासत में लिया है।
Rameshwaram Cafe Blast : बेंगलुरु : बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को हिरासत में लिया है। NIA के अधिकारीयों ने हिरासत में लिए गए BJP कार्यकर्ता से पूछताछ की। बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को हिरासत में लिया है। NIA के अधिकारी हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ से पता चला है कि ब्लास्ट केस में शामिल दो संदिग्धों से उसका कनेक्शन है। वहीं, भाजपा कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के बाद सियासत भी तेज हो गई है।
कांग्रेस नेता ने लगाए आरोप
कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव ने X पर पोस्ट कर बीजेपी पर आरोप लगाते हुए पूछा कि तीर्थहल्ली के एक आरोपी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में हिरासत में लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी बीजेपी का कार्यकर्ता है, जो ब्लास्ट केस से जुड़ा है तो राज्य में बीजेपी के समर्थक क्या कहेंगे? उन्होंने कहा कि RSS की विचारधारा को देशभर में लागू करने वाली भाजपा की इस पर क्या प्रतिक्रिया है?
दो संदिग्धों से है कनेक्शन
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में शिवमोग्गा जिले के तीर्थहल्ली के BJP कार्यकर्ता साई प्रसाद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। NIA के अधिकारी आरोपी से पूछताछ के लिए ले गए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी का ब्लास्ट केस में शमिल दो संदिग्धों से उसका कनेक्शन है।
बता दें कि पिछले सप्ताह ही शिवमोग्गा में एक मोबाइल की दुकान और संदिग्धों के घरों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान मोबाइल की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों ने ही आरोपी साई प्रसाद का नाम लिया था। इस जानकारी मिलने के बाद NIA ने ये बड़ी कार्रवाई की है।